Breaking

मंगलवार, 27 फ़रवरी 2024

प्राथमिक विद्यालय नौढिया के छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रस्तुतीकरण लोगों का मन मोह लिया

कौशांबी। सिराथू तहसील के अन्तर्गत नौढिया ग्राम पंचायत में अंडर पास रेलवे पुल का उदघाटन कर दिया गया है अंडरपास रेलवे पुल बन जाने के बाद गांव क्षेत्र के लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी समारोह में नगर पंचायत भरवारी अध्यक्ष कविता पासी, जिला पंचायत सदस्य तूफान सिंह, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सिराथू लवकुश मौर्या व्यवस्थापक ओम कृष्ण पांडेय आदि ने कार्यक्रम को संबोधित किया संचालक अमन कुमार पांडेय ब्यवस्थापक ओम कृष्ण पांडेय की देखरेख में कार्यक्रम संपन्न हुआ समारोह में मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष कविता पासी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी जी के जनता के प्रति समर्पित जन हानि रोकने के लिए अंडर पास व ओवर ब्रिज पूरे देश में  लगभग 41000 हजार करोड़ रुपये का प्रस्ताव की घोषणा कर जनता के सुविधाओं को सुलभ बनाने से आम जनता को सहूलियत होगी प्रधान मंत्री के आन लाइन उदघाटन करने पर रेलवे कर्मचारियों के साथ लवकुश मौर्य ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ने मिलकर शिलान्यास शिलापट का उदघाटन किया मौके पर रेलवे स्टेशन मास्टर काली दीन व स्टेश मास्टर नवीन कुमार अपने समस्त कर्मचारियों के साथ वर्चुअल उद्घाटन में मौजूद रहे रेलवे अंडर पुल का लाइव प्रसारण किया गया जिसमें क्षेत्र के नागरिकों व गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में सुना व देखा गया कार्यक्रम के दौरान प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुतियां प्रस्तुत कर लोगों का मनमोह लिया है अंडरपास रेलवे पुल के उद्घाटन समारोह के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय नौढिया के छात्र-छात्राओं ने निबंध प्रतियोगिता में बेहतर प्रस्तुतीकरण लोगों का मन मोह लिया जिस पर कार्तिकेय लकी साहू कार्तिक द्विवेदी को क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान मिला है और उन्हें पुरस्कृत किया गया है इसी तरह चित्रकला प्रतियोगिता में ज्ञानचंद कार्तिकेय निशा कुमारी को क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान मिला जिस पर इन छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर इनका हौसला बढ़ाया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments