● वसंतोत्सव के उपलक्ष्य में पुवायां से अरविन्द पण्डित और रामबाबू शुक्ला समागम में करेंगे शिरकत
शाहजहांपुर। मुंबई में 16 फ़रवरी से वसंतोत्सव के उपलक्ष्य में वरिष्ठ साहित्यकार राजेश शर्मा अल्हड़ असरदार के संयोजन में तीन दिवसीय साहित्यकार समागम में जनपद के तीन साहित्यकार शिरकत करेंगे जिसमें शाहजहांपुर से डॉक्टर इंदु अजनबी पुवायां से अरविंद पंडित और रामबाबू शुक्ला अपनी कविताओं से बसंतोत्सव में रंग भरेंगे।
कभी रामबाबू शुक्ला ने बताया कि इस साहित्यिक अनुष्ठान का लाभ सभी नवांकुर रचनाकारों को मिले। इसीलिए सभी रचनाकारों को प्रतिष्ठित चर्चित साहित्यकारों के साथ मंच साझा करने का सुनहरा अवसर मिलेगा। जिससे प्रतिभाओं का उचित सम्मान हो, बिना द्वेष के परस्पर प्रतियोगिता हो। अच्छी रचनाएँ मुक्त मन से सराहना प्राप्त करें। आत्ममुग्धता से इतर हम सभी साहित्य के विद्यार्थियों को सीखने समझने का अवसर प्राप्त हो ऐसा वातावरण बनाने का प्रयास रहेगा।
यह हमारा समाज है। हम जैसा समाज देखना चाहते हैं उसके अनुरूप ही हमारे कर्म हों।
बसंतोत्सव साहित्यकार समागम में प्रतिभागिता की सूचना मिलते ही जनपद के साहित्यकारों में हर्ष के लहर दौड़ गई है।
कवि आर एल श्रीवास ,प्रदीप पांडेय व्योम ,पुष्पेन्द्र पांचाल, हिमांशु शुक्ला, दीनबंधु बाजपेई, तेजपाल जोशी "निर्धन",रवि पांडेय, चिंतक,भानु प्रताप त्रिवेदी, रिषभ शुक्ला और डॉ प्रदीप वैरागी आदि ने हर्ष ने हर्ष व्यक्त किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments