Breaking

शनिवार, 24 फ़रवरी 2024

शेर और शेरनी के नाम को लेकर विवाद पर विश्व हिंदू परिषद को मिली बड़ी जीत ,

 जी हां आपको बता दें कि बंगाल के एक सफारी में एक ही पिंजरे में अकबर नाम के शेर और सीता नाम की शेरनी को रखा गया था लंबे समय से शेर और शेरनी एक साथ ही थे इस बात की भनक जब विश्व हिंदू परिषद के नेताओं को लगी तो वह भड़क गए और वह पहुंच गए आनं-फानन में बंगाल हाई कोर्ट उन्होंने अपील दाखिल की,की शेर का नाम अकबर है जबकि शेरनी का नाम सीता यह उनकी आस्था के साथ गंभीर प्रहार है और आस्था का मजाक है जिस पर बंगाल हाईकोर्ट ने यह फैसला सुनाते हुए कहा है कि शेर और शेरनी का नाम बदल दिया जाए हालांकि अब भी कोर्ट ने यह नहीं कहा है कि उनका नाम क्या रखा जाए और ना ही शेर और शेरनी को अलग पिंजरे में रखने के लिए कहा है यह एक बड़ा असमंजस है फिलहाल उम्मीद यही है कि सफारी के लोग अब शेर शेरनी का नाम कुछ बढ़िया ही रखेंगे जिससे किसी की आस्था को ठेस न पहुंचे,मगर एक बात तो तय हो गई है कि अब नाम रखने से पहले जानवरों का भी धर्म पूछना अनिवार्य होगा क्योंकि अकबर नाम से शेर तो मुसलमान हो गया वहीं सीता नाम की शेरनी हिंदू हो गई,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments