कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी डॉ रवि किशोर त्रिवेदी द्वारा शनिवार को कस्तूरबा गॉधी आवासीय बालिका विद्यालय, कसिया पूरब, सिराथू के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान शिक्षा विभाग की चौपड़ व्यवस्था की पोल खुल गई है लेकिन उसके बाद भी खंड शिक्षा अधिकारी और बेसिक शिक्षा अधिकारी पर कार्यवाही करने का प्रयास मुख्य विकास अधिकारी ने नहीं किया है वार्डेन अनीता नायक तथा अध्यापिका-निशा त्रिपाठी, माया देवी, शैलजा मिश्रा व नाजनिन एवं लेखाकार प्रदीप कुमार के अनुपस्थित पाये जाने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सीडीओ ने निर्देशित किया कि अनुपस्थित कार्मिकों का एक दिवस का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण प्राप्त किया जाय। उन्होंने विद्यालय में छात्राओं की उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया जिसमें-कक्षा-6 में 18 छात्रायें, कक्षा-07 में 11 छात्रायें एवं कक्षा-08 में 03 छात्रायें अनुपस्थित थी, परन्तु उपस्थिति पंजिका में छात्राओं की अनुपस्थिति दर्ज न करके रिक्त छोड़े जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए निर्देशित किया कि नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय। इसी प्रकार दिनांक 15 व 16 फरवरी 2024 की उपस्थिति में भी ऐसा ही किया गया है।मुख्य विकास अधिकारी ने मध्यान्ह भोजन का भी निरीक्षण किया और छात्राओं के साथ बैठकर भोजन की गुणवत्ता की जॉच की, जिस भोजन को स्कूल के बच्चे प्रतिदिन खाते हैं बच्चों के साथ बैठे सीडीओ के गले से सरकारी विद्यालय का भोजन गले से नीचे नहीं उतर सका है स्कूल के अध्यापक गायब रजिस्टर में फर्जी उपस्थिति दर्ज भोजन भी घटिया क्वालिटी का आखिर बेसिक शिक्षा अधिकारी अभी तक इन विद्यालयों की स्थिति को सुधारने के लिए क्या कर रहे थे खंड शिक्षा अधिकारी ने अभी तक विद्यालय की चौपट व्यवस्था पर डीएम और मुख्यमंत्री को क्यों नहीं अवगत कराया है यह तमाम सवाल शिक्षा अधिकारियों पर खड़े हो गए हैं भोजन की गुणवत्ता ठीक न पाये जाने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को र्निर्देशित किया गया कि सम्बन्धित फर्म को नोटिस निर्गत करते हुए अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित किया जाए।
सोमवार, 19 फ़रवरी 2024
Home
/
जनपद
/
कस्तूरबा गॉधी आवासीय बालिका विद्यालय में बच्चो के साथ भोजन कर रहे सीडीओ के गले से नही उतरा कौर
कस्तूरबा गॉधी आवासीय बालिका विद्यालय में बच्चो के साथ भोजन कर रहे सीडीओ के गले से नही उतरा कौर
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments