Breaking

सोमवार, 19 फ़रवरी 2024

निमोनिया से बच्चों की मौत को कम करने के लिए डॉक्टर और स्टाफ नर्स का हुआ प्रशिक्षण

लखीमपुर खीरी। निमोनिया (सांस विषय पर ) के कारण 0 से 5 वर्ष के बच्चों की हो रही मौतों को कम करने के लिए जनपद के समस्त चिकित्सक व स्टाफ नर्स का दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू किया गया है। यह प्रशिक्षण छह बैचों  में किया जाएगा। जिसका प्रथम बैच सोमवार से शुरु हुआ। प्रशिक्षण बैच का शुभारंभ एसीएमओ डॉ अनिल कुमार गुप्ता ने किया।

डीपीएम अनिल यादव ने बताया कि निमोनिया से जीरो से 5 वर्ष तक की आयु के बच्चों की मौत को कम करने के लिए सभी एमबीबीएस चिकित्सक और स्टाफ नर्स को प्रशिक्षित करने के लिए शासन के निर्देश पर दो दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार को प्रारंभ हुआ। जिसमें सभी को निमोनिया से जुड़ी हुई बारीकियां के बारे में बताया गया। इस दौरान लक्षण, उपचार और केयर को लेकर विस्तृत जानकारी विशेषज्ञों द्वारा दी गई। यह प्रशिक्षण दो दिवसीय है। इसी तरह के 6 प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जाएंगे। सभी 6 बैचों में अन्य एमबीबीएस चिकित्सक व स्टाफ नर्स को ट्रेनिंग दी जाएगी। इसी के साथ एलएचवी, संगिनी, बीपीएम, बीसीपीएम, डीसीपीएम का एक दिवसीय प्रशिक्षण 12 बैचों में कराया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रमोद वर्मा, डिप्टी सीएमओ अमितेश द्विवेदी, अमित खरे व गोला, कुंभी, खमरिया और फूलबेहड़ सीएचसी अधीक्षक मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments