Breaking

रविवार, 11 फ़रवरी 2024

ज्ञानवापी मंदिर में तहखाना के लिए व्यापारियों ने सौंपा चांदी का सिंहासन, भक्तों में व्याप्त हुआ खुशी का माहौल

वाराणसी। जिला कोर्ट के आदेश के बाद ज्ञानवापी परिसर स्थित तहखाना में 31 जनवरी के बाद से शुरू हुए पूजा पाठ के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के साथ-साथ तहखाना में भी भगवान का दर्शन कर रहे हैं। इसके अलावा अब वहां पर भगवान के लिए अनेकों चढ़ावा - दान भी श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाए जा रहे हैं।काशी विद्वत परिषद की तरफ से तहखाना को दिए गए तलगृह नाम के बाद भक्तों द्वारा इस क्षेत्र को तलगृह के नाम से जाना जा रहा है। इसी क्रम में वाराणसी के रामनगर स्थित इंडस्ट्रियल क्षेत्र के व्यापारी संगठन ने सवा किलो चांदी का सिंहासन भी व्यास परिवार को तलगृह के लिए सौंपा हैं। 31 जनवरी से वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर स्थित तहखाना में दर्शन पूजन के आदेश के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु काशी विश्वनाथ मंदिर के साथ-साथ तहखाना के निर्धारित स्थल से भगवान का दर्शन पूजन कर रहें हैं। इसके अलावा उनके द्वारा दान चढ़ावा भी चढ़ाया जा रहा है। पहले दूरदराज़ से आने वाले श्रद्धालु काशी विश्वनाथ मंदिर सीधा पहुंचते थे। लेकिन अब वह स्पष्ट तौर पर तहखाना के बारे में पूछकर वहां जाने के प्रति उत्सुकता दिखा रहे हैं। वाराणसी के ज्ञानवापी गेट नंबर 4 काशी विश्वनाथ धाम मार्ग पर तकरीबन 50 की संख्या में रामनगर स्थित व्यापारी वर्ग का एक संगठन ढोल नगाड़ों पर नाचते गाते हुए मंदिर गेट पर पहुंचा। इस दौरान उनके सिर पर सवा किलो चांदी का सिंहासन भी था। व्यापारियों ने कहा कि तहखाना में नियमित तौर पर शुरू हुई।पूजा पाठ के बाद हम व्यापारियों में भी काफी खुशी है, और भगवान के प्रति अपनी श्रद्धा भाव को प्रकट करने के उद्देश्य से हम अपने परिवार के साथ सवा किलो चांदी से बना सिंहासन लेकर व्यास परिवार को सौंपने के लिए यहां पहुंचे हैं। यह सिंहासन तलगृह की देखरेख कर रहे व्यास परिवार को सौंपा जा रहा है। इस दौरान उन्होंने जिला कोर्ट के इस आदेश पर खुशी जाहिर की। इस दौरान काशी विश्वनाथ धाम गेट नंबर 4 पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की मौजूदगी दिखी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments