वाराणसी। जिला कोर्ट के आदेश के बाद ज्ञानवापी परिसर स्थित तहखाना में 31 जनवरी के बाद से शुरू हुए पूजा पाठ के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के साथ-साथ तहखाना में भी भगवान का दर्शन कर रहे हैं। इसके अलावा अब वहां पर भगवान के लिए अनेकों चढ़ावा - दान भी श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाए जा रहे हैं।काशी विद्वत परिषद की तरफ से तहखाना को दिए गए तलगृह नाम के बाद भक्तों द्वारा इस क्षेत्र को तलगृह के नाम से जाना जा रहा है। इसी क्रम में वाराणसी के रामनगर स्थित इंडस्ट्रियल क्षेत्र के व्यापारी संगठन ने सवा किलो चांदी का सिंहासन भी व्यास परिवार को तलगृह के लिए सौंपा हैं। 31 जनवरी से वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर स्थित तहखाना में दर्शन पूजन के आदेश के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु काशी विश्वनाथ मंदिर के साथ-साथ तहखाना के निर्धारित स्थल से भगवान का दर्शन पूजन कर रहें हैं। इसके अलावा उनके द्वारा दान चढ़ावा भी चढ़ाया जा रहा है। पहले दूरदराज़ से आने वाले श्रद्धालु काशी विश्वनाथ मंदिर सीधा पहुंचते थे। लेकिन अब वह स्पष्ट तौर पर तहखाना के बारे में पूछकर वहां जाने के प्रति उत्सुकता दिखा रहे हैं। वाराणसी के ज्ञानवापी गेट नंबर 4 काशी विश्वनाथ धाम मार्ग पर तकरीबन 50 की संख्या में रामनगर स्थित व्यापारी वर्ग का एक संगठन ढोल नगाड़ों पर नाचते गाते हुए मंदिर गेट पर पहुंचा। इस दौरान उनके सिर पर सवा किलो चांदी का सिंहासन भी था। व्यापारियों ने कहा कि तहखाना में नियमित तौर पर शुरू हुई।पूजा पाठ के बाद हम व्यापारियों में भी काफी खुशी है, और भगवान के प्रति अपनी श्रद्धा भाव को प्रकट करने के उद्देश्य से हम अपने परिवार के साथ सवा किलो चांदी से बना सिंहासन लेकर व्यास परिवार को सौंपने के लिए यहां पहुंचे हैं। यह सिंहासन तलगृह की देखरेख कर रहे व्यास परिवार को सौंपा जा रहा है। इस दौरान उन्होंने जिला कोर्ट के इस आदेश पर खुशी जाहिर की। इस दौरान काशी विश्वनाथ धाम गेट नंबर 4 पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की मौजूदगी दिखी।
रविवार, 11 फ़रवरी 2024
Home
/
जनपद
/
ज्ञानवापी मंदिर में तहखाना के लिए व्यापारियों ने सौंपा चांदी का सिंहासन, भक्तों में व्याप्त हुआ खुशी का माहौल
ज्ञानवापी मंदिर में तहखाना के लिए व्यापारियों ने सौंपा चांदी का सिंहासन, भक्तों में व्याप्त हुआ खुशी का माहौल
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments