कौशाम्बी। महामाया राजकीय महाविद्यालय कौशांबी के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर चयनित गांव यूसुफपुररारा के प्राथमिक विद्यालय में शिवरात्रियों ने प्रातः साफ सफाई का कार्य किया तत्पश्चात गांव में श्रमदान किया पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एक नुक्कड़ नाटक गांव वालों के बीच किया । नुक्कड़ नाटक में माही प्रीति छाया पूनम फूल कुमारी कल्पना ज्योति पूजा आदि की टीम ने प्रतिभाग किया एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति गांव वालों को जागरूक करने का प्रयास किया गांव में छात्र-छात्राओं द्वारा पर्यावरण जागरूकता पर रैली भी कार्यक्रम अधिकारी डॉ पवन कुमार के नेतृत्व में निकाली गई । मध्यान भोजन का निर्माण शिविर की ए टीम सलोनी मोनी नथिया सुधीर आयुष सत्यम श्लोक माजिदा ओम इकरा सेजल आदि के द्वारा तैयार किया गया । बौद्धिक सत्र में मंझनपुर के अग्निशमन प्रभारी अशोक यादव मुख्य अतिथि एवं उनकी टीम का शिविर में आगमन हुआ अशोक यादव ने आग से बचाव के विभिन्न तरीकों के बारे में बताया । उन्होंने बताया की आग लगने के लिए तीन चीजों की आवश्यकता है ईंधन ऑक्सीजन तथा तापमान इन तीनों में किसी एक की अनुपस्थिति में आग बुझ जाएगी लक्ष्मी यादव एवं दीपक कुमार द्वारा घरेलू सिलेंडर में लगने वाली आग से कैसे बचा जाए इसका प्रदर्शन करके दिखाया तथा शिवरार्थियों को प्रशिक्षित करने का प्रयास किया । मंच का संचालन अभिषेक एवं हिमांशु ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ अजय कुमार डॉ नीलम बाजपेई डॉ रीता दयाल डॉ आनंद कुमार डॉ अमित कुमार डॉ संतोष कुमार आदि उपस्थित रहे।
बुधवार, 21 फ़रवरी 2024
Home
/
जनपद
/
पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए गांव वालों के बीच एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन
पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए गांव वालों के बीच एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments