Breaking

गुरुवार, 15 फ़रवरी 2024

जिला पुरुष अस्पताल में ब्लड सेपरेटर यूनिट लाइसेंस के लिए हुआ निरीक्षण

लखीमपुर खीरी। जिला पुरुष अस्पताल में जल्द ही लोगों को ब्लड सेपरेटर यूनिट के लाभ मिलने लगेंगे। इसके शुरू होने से आरबीसी, प्लेटलेट्स, क्रायोप्रेसी और प्लाज्मा अलग-अलग मिलना शुरू हो जाएगा। इसी के दृष्टिगत जिला पुरुष चिकित्सालय एमसीएच विंग ओयल में सभी मशीन शासन द्वारा पहले ही भेज दी गई थीं। गुरुवार को यूनिट के लाइसेंस के लिए औषधि निरीक्षक की दो सदस्य टीम ने निरीक्षण किया है। जल्द ही लाइसेंस मिलने के बाद यह यूनिट शुरू कर दी जाएगी।

सीएमएस जिला पुरुष चिकित्सालय डॉ आईके रामचंदानी ने बताया कि ब्लड सेपरेटर यूनिट को लगाने के लिए एमसीएच बिल्डिंग में बनी ब्लड बैंक में पहले ही शासन द्वारा सभी मशीन भेजी जा चुकी हैं। जिसके माध्यम से ब्लड डोनेशन के बाद ब्लड सेपरेटर यूनिट द्वारा आरबीसी और प्लेटलेट्स सहित क्रायोप्रेसी और प्लाज्मा को अलग-अलग किया जा सकेगा। जिससे एक यूनिट ब्लड से चार लोगों की जान बचाई जा सकेगी। अभी तक यह सुविधा जिला पुरुष चिकित्सालय में नहीं थी। मशीनों के आने के बाद जगह का निर्धारण कर दिया गया था और गुरुवार को औषधि निरीक्षक सीडीएससीओ नॉर्थ जोन गाजियाबाद सुधीर सिंह व औषधि निरीक्षक लखीमपुर सुनील कुमार रावत द्वारा निरीक्षण किया गया है। आशा है कि जल्द ही लाइसेंस मिल जाएगा। इसके बाद से यह सुविधा जिला पुरुष अस्पताल में सभी मरीजों को मिलने लगेगी। इस दौरान एमओआईसी ब्लड बैंक डॉ एसके मिश्रा, लैब टेक्नीशियन महंत सिंह व रवि प्रकाश, एसएलटी इंद्रजीत सिंह, काउंसलर रति वर्मा व रामजी माथुर भी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments