Breaking

शनिवार, 10 फ़रवरी 2024

श्रद्धालुओं की सेवा में डटे रहे सिविल डिफेंस स्वयं सेवक बिछडो को परिजनों से मिलाया

प्रयागराज जिलाधिकारी नियंत्रक सिविल डिफेंस के निर्देश पर मौनी अमावस्या महापर्व पर डिप्टी कंट्रोलर नरेंद्र शर्मा चीफ वार्डेन अनिल  कुमार एडीसी राकेश तिवारी के निर्देशन में सिविल डिफेंस के वार्डन  मेले में तीर्थ यात्रियो के सहयोग भीड़ नियन्त्रण में रात्री 12 बजे से संगम स्नान घाट किला घाट त्रिवेणी मार्ग काली सड़क प्लाटून पुलो पर मुस्तैद रहे। शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखते हुए चोरउच्चकों जेब कतरों पर पैनी नजर रखते हुए संगम क्षेत्र से भोलेश्वर उपाध्या   सुनीता शर्मा वदंना सिंह सुनील गुप्ता ने चार महिला चोरों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया। प्रातः 9:10 पर एक बच्ची नाम अन्नया उर्म 4 वर्ष संगम नोज पर रोती मिली जिसे ज्ञानेश्वर शर्मा सुनील गुप्ता ने संगम टावर पर पिता जय सिंह निवासी बाराबंकी को सौंपा। मेले में प्लाटून फूलों पर अत्यधिक भीड़ का दबाव देख श्रद्धालुओं तीर्थ यात्रियों का सहयोग किया। 
कपड़े साड़ी कंबल भी बांटे- स्नान के दौरान समान चोरी हुये स्नानार्थियो को सिविल डिफेन्स सहायता शिविर में अनिल कुमार ने कपड़े व कंबल साड़ी देकर सहयोग किया। सभी स्नान घाटो पर महिला व पुरुष वालेन्टियर्स पवित्र नंदी में माला फूल व कपड़े ना धोने के लिए लोगों से प्रेरित करते रहे स्नान करते हुए लोगों की फोटो खींचते हुए 6 मोबाइल फोन धारकों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। वरिष्ठ पदाधिकारी सादिक हुसैन सिद्दीकी श्रीकृष्ण तिवारी राजीव भनोट महेन्द्र सक्सेना एल के अहेखार रवि शंकर द्विवेदी मनी मेहरा पूनम गुप्ता रंजनी सिंह मार्कडेय राय प्रमोद यादव अविनाश त्रिपाठी सहित सैकड़ों स्वंय सेवक पूरे शहर के रेलवे स्टेशाने बस स्टैन्डो पर दो पालियो में पूरी मुस्तैदी से डटे रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments