● प्रशिक्षण के दौरान नये सदस्यों ने गूढ़ता से सीखा संगठन के विषय में व उसकी कार्यप्रणाली
लखीमपुर। अन्तर्राष्ट्रीय व्यक्तित्व विकास एवं समाजसेवी संगठन जेसीआई लखीमपुर खीरी की लाॅम गवर्निंग बोर्ड की बैठक स्थानीय होटल आशीर्वाद के सभागार में आयोजित की गई। संस्थाध्यक्ष कुमार उत्कर्ष के नेतृत्व में सम्पन्न हुई इस महत्वपूर्ण बैठक में आगामी दो माह में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की गई। विगत कई वर्षों से आयोजित होने वाले बहुप्रतीक्षित जेसीआई प्रीमियम लीग क्रिकेट टूर्नामेंट (जेपीएल) को मार्च माह में आयोजित कराये जाने पर भी आम सहमति बनी। इस विषय में शीध्र ही रूपरेखा बनाई जायेगी।इसी क्रम में बोर्ड द्वारा संस्था के वरिष्ठ सदस्य व पूर्वाध्यक्ष आर्येन्द्र पाल सिंह को मीडिया प्रभारी का दायित्व सौंपा गया। बैठक के उपरांत नवीन एवं संचालक मण्डल सदस्यों के लिए ओ. टी. सी एवं ओरिएंटेशन ट्रेनिंग सेमिनार आयोजित किया गया। मुख्य प्रशिक्षक के रूप में संस्था के संस्थापक सदस्य व राष्ट्रीय प्रशिक्षक जेसी केवल कृष्ण, पूर्व मण्डलाध्यक्ष जेसी राममोहन गुप्त तथा सह प्रशिक्षक के रूप में मण्डल प्रशिक्षक पूर्वाध्यक्ष जेसीआई सीनेटर दिनेश कुमार गुप्ता व मीता गर्ग द्वारा विविध सत्रों के माध्यम से संस्था के विषय में जानकारी प्रदान की गई। संस्था के इतिहास, संगठन की संरचना, उद्देश्य, कार्यप्रणाली, अधिकार, दायित्व, समाज में इसकी सार्वभौमिकता आदि पर प्रशिक्षकगणों द्वारा रोचक ढंग से सदस्यों अवगत कराया गया।
मुख्य प्रशिक्षक केवल कृष्ण द्वारा अपने चिरपरिचित अंदाज में संगठन की बारीकियां सिखाई गईं। मुख्य प्रशिक्षक द्वय राममोहन गुप्त ने अपने अनुभवों को साझा करते हुये जेसीआई संस्था के अन्तर्राष्ट्रीय परचम से सदस्यों को अवगत कराया। संस्था की कार्यप्रणाली, सदस्यों व पदाधिकारियों के अधिकारों तथा दायित्वों से भी प्रशिक्षकों ने अपने सधे अंदाज में विविध रचनात्मक तरीकों से परिचित कराया। प्रशिक्षण में अपनी प्रथम सहभागिता हेतु नवीन सदस्य अंकित मित्तल व सौरभ गुप्ता को तथा प्रशिक्षण में सक्रिय सहभागिता हेतु सचिन अग्रवाल, अमित अग्रवाल, शुभम टण्डन व आलोक शुक्ला को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में संस्थाध्यक्ष कुमार उत्कर्ष, निवर्तमान अध्यक्ष सौरभ गुप्ता, सचिव ऋतिक साहू, सहसचिव विश्वास सेठ, कोषाध्यक्ष अनिमेष गुप्ता, उपाध्यक्ष प्रशिक्षण शुभम टण्डन, अमित अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, राहुल माथुर, रजत शेखर, सय्यद असद हुसैन, दिलीप बरनवाल, पूर्व अध्यक्ष कनिष्क बरनवाल, सौरभ वर्मा, अमर सिंह, अमित मिश्रा, आर्येन्द्र पाल सिंह, योगेश जोशी, अर्चित महेन्द्रा सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments