लखनऊ।उत्तर प्रदेश में मंगलवार को होने वाले राज्यसभा चुनाव को लेकर सियासत जोरों पर हैं। 10 सीटों पर 11 प्रत्याशियों के उतरने से मुकाबला बहुत रोचक हो गया है। भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी छोटे दलों को अपने पाले में लाने के लिए जबरदस्त तरीके से जुटी है। इस बीच सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओमप्रकाश राजभर ने जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया से मुलाकात की है।राजा भइया और बाबागंज विधायक विनोद सरोज को मिलाकर दो विधायक हैं। राजा भइया और विनोद सरोज का वोट काफी अहम हैं। इससे पहले राजा भइया से भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष नरेश उत्तम भी मुलाकात कर चुके हैं। नरेश उत्तम ने तो राजा भइया की बात फोन पर सपा मुखिया अखिलेश यादव से भी करवाई थी। राजा भइया और ओम प्रकाश राजभर के बीच क्या बातचीत हुई अभी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है,लेकिन माना जा रहा है कि राज्यसभा चुनाव मे भाजपा प्रत्याशी के लिए राजभर वोट मांगने गए थे। राजा भइया और ओपी राजभर की तस्वीरें देखकर ऐसा लग रहा है कि राजा भइया की तरफ से राजभर को कोई बड़ा आश्वासन नहीं मिला है।हालांकि आधिकारिक तौर पर दोनों लोगों की तरफ से अभी कुछ भी नहीं कहा गया है।
सोमवार, 26 फ़रवरी 2024
Home
/
जनपद
/
राज्यसभा चुनाव : भाजपा ने राजा भइया पर डाले डोरे, भूपेंद्र चौधरी के बाद अब ओपी राजभर ने की मुलाकात
राज्यसभा चुनाव : भाजपा ने राजा भइया पर डाले डोरे, भूपेंद्र चौधरी के बाद अब ओपी राजभर ने की मुलाकात

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments