Breaking

मंगलवार, 2 जनवरी 2024

सुबह बदायूं में बेटी और उसके प्रेमी की हत्या कर खून से सना फावड़ा लेकर थाने पहुंचा लड़की का पिता और कहा,,,read more

बदायूं जिले के बिल्सी इलाके के गांव परोली में मंगलवार तड़के ख़ौफनाक वारदात से पुलिस सहम गई। हॉरर किलिंग में प्रेमी युगल की फावड़े से गला काटकर नृशंस हत्या कर दी गई। युवती के पिता और भाई ने दोनों को एक साथ देख लेने पर घटना को अंजाम दिया। बेटी और उसके प्रेमी की हत्या करने के बाद पिता खून से सने फावड़े के साथ थाने पहुंचा। डीआईजी/एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने घटनास्थल का जायजा लिया। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य संकलित किये हैं।वारदात मंगलवार तड़के करीब चार बजे की है। बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव परोली निवासी सूरजपाल के 20 साल के बेटे जयपाल का घर के सामने रहने वाले महेश की बेटी नीतू से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों कमजोर तबके के हैं। 
पुलिस के मुताबिक, प्रेमी युगल का करीब एक साल से प्रेम प्रंसग चल रहा था। जिसकी भनक कुछ दिन पूर्व युवती के पिता और भाई को लग गई थी। पिछले दिनों युवती के पिता ने युवक और अपनी बेटी को समझाने का प्रयास किया था, लेकिन दोनों अक्सर चोरी छिपे मिलने से बाज नहीं आ रहे थे। देर रात किसी समय युवक व युवती दोनों एक दूसरे से मिलने घरों से बाहर चले गए। जिसकी खबर युवती के पिता और भाई को लग गई। पिता और भाई ने दोनों को घर के पास ही मिलते हुए पकड़ लिया। जिससे पिता और भाई के सिर पर खून सवार हो गया। पिता व भाई ने घर के सामने ही बेटी और उसके प्रेमी की फावड़े से गला काटकर हत्या कर दी। दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी पिता खून से लथपथ कपड़े और फावड़े के साथ थाने पहुंचा। जहां उसने हत्याकांड का जुर्म कबूल कर सरेंडर किया। जबकि युवती का भाई फरार हो गया है। इस वारदात से पुलिस महकमा की नींद उड़ गई। अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया है। युवक के परिजनों की ओर से हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने दोनों को शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments