Breaking

बुधवार, 24 जनवरी 2024

श्रीरामोत्सव : भगवान राम, हनुमान एवं सनातन के गगनभेदी जयकारों से गूंजा करमा क्षेत्र read more

सियावर रामचंद्र की जय, पवन सुत हनुमान की जय, सनातन धर्म की जय जैसे गगन भेदी जयकारों से सोमवार का दिन करमा क्षेत्र गुंजायमान होता रहा। अवसर था, अयोध्या के नव निर्मित मंदिर में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष में आयोजित राम उत्सव कार्यक्रम में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमरीश जयसवाल के नेतृत्व में निकाली गई भव्य शोभायात्रा का। एक तरफ डीजे पर बज रहे भक्ति के गीतों पर थिरकते महिला पुरुष, वर्षों की प्रतीक्षा के पश्चात आए इस पल को ऐतिहासिक बना रहे थे वहीं दूसरी ओर शंखनाद के द्वारा भक्त राम लला का आह्वान कर रहे थे। संयोजक दीनानाथ केसरी, राजकुमार जायसवाल मुन्ना, देवकरन साहू आदि के अलावा हजारों की संख्या में शामिल राम भक्त इस आयोजन के साक्षी रहे। नगर भ्रमण के समापन के पश्चात करमाईन देवी मंदिर में आयोजित सुंदरकांड का पाठ और विशाल भंडारा राम भक्तों के लिए अविस्मरणीय रहा। इसके अलावा कर्मा के राधा कृष्ण मंदिर डोलिया, काली मंदिर, शनि मंदिर, निरंकारी कुटी सहित सभी मंदिरों की साफ सफाई कर भक्तों ने भजन कीर्तन और प्रसाद वितरण करके अपने आराध्य का स्वागत किया। सूर्यास्त के पश्चात मंदिरों, सार्वजनिक स्थानों और घरों मे जल रहे दीपकों को देख कर दीपावली की यादें ताजा हो गई। बच्चों ने भी पटाखा और फुलझडियां जलाकर राम उत्सव को बेहद रोमांचकारी बना दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments