Breaking

शुक्रवार, 26 जनवरी 2024

BVP संस्कृति शाखा लखीमपुर खीरी ने आर0डी0 पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गणतंत्र दिवस समारोह

● बच्चों की राष्ट्रीयता से ओत प्रोत सुरमयी प्रस्तुतियों ने किया सभी को मंत्रमुग्ध

लखीमपुर खीरी। भारत विकास परिषद संस्कृति शाखा लखीमपुर खीरी द्वारा स्थानीय आर0डी0 पब्लिक स्कूल में 75वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान विद्यालय के बच्चों ने राष्ट्रीयता से ओत प्रोत सुरमयी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों एवं थिरकते कदमों से सभी का मन मोह लिया।
ध्वजारोहण के साथ शुरू हुए इस कार्यक्रम में भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्चन के बाद भारतीय विभूतियों एवं अमर शहीदों को याद कर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। तदोपरांत BVP संस्कृति शाखा लखीमपुर खीरी अध्यक्ष एड0 आर्येन्द्र पाल सिंह ने कहा कि यह राष्ट्रीय पर्व हमें लोकतांत्रिक मूल्यों और देश के संविधान के प्रति अपने दायित्वों, कर्तव्यों और जिम्मेदारियों की याद दिलाता है. हमें संविधान को और मजबूत बनाते हुए अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों को लेकर आगे बढ़ना है. आज गणतंत्र दिवस पर हम सभी अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को निभाने का संकल्प लें।

 इस अवसर पर प्रमुख रूप से राजशेखर, पूर्णिमा इन्द्र, नारायण प्रकाश सक्सेना, अनिरुद्ध प्रसाद सिंह गौतम, विद्यालय से शिक्षिकाएं - ज्योति, नीलम, बुशरा, डाॅली विद्यालय प्रबंधक - पूर्णिमा इन्द्र आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments