प्रयागराज हाईकोर्ट इलाहाबाद के गेट नं 3 पर श्री एम.के.राजपाल अधिवक्ता जो इलाहाबाद उच्च न्यायालय में लगभग 25 वर्षों से विधि व्यवसाय में कार्यरत हैं और हमेशा गरीब, असहाय और कमजोर लोगों को निःशुल्क सेवा देते रहते हैं।एक गरीब किसान पतरिया पुत्र परमाती नामक व्यक्ति की भूमि गांव भड़कौल ब्लाक फतेहपुर सीकरी तहसील किरावली जिला आगरा में दबंग जाटों ने जबरन मार पीट कर हथिया लिया और ये भाग कर अपनी जान बचाकर भरतपुर राजस्थान में शरण लिए है। इसने जिलाधिकारी को, तहसील दिवस पर और मुख्यमंत्री तथा बहुत से अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया परंतु कोई उचित कारवाई नहीं होने पर हाईकोर्ट में एडवोकेट एम.के.राजपाल के पास आया और ठंड से कांप रहा था जिसको अधिवक्ता एम. के. राजपाल ने उसकी दशा देखकर उसे एक गर्म कोट भेंट देकर इसका केस निःशुल्क लड़ने और इसकी जमीन इसे वापस दिलाने का आश्वासन दिया। इस नेक कार्य से यह कृतार्थ हो कर दुआऐं देते हुए खुशी होकर अपने घर वापस चला गया। एम. के. राजपाल प्रबंधक ऐश्वर्यम् साहित्यिक सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था, महासचिव राधा कृष्ण परमार्थ मिशन एवं लीगल एडवाइजर गुलाबी गैंग महिला संगठन से जुड़कर इस तरह से वर्ष 2017 में ऐश्वर्यम् लीगल सेल बना रखा है जिसमें 250 अधिवक्ता हैं जो इस तरह के नेक काम करते रहते हैं। इस तरह की भावना अधिवक्ताओं में होनी चाहिए। जिससे निर्धन व्यक्तियों को भी न्याय मिल सके।
गुरुवार, 4 जनवरी 2024
ठंड से काँप रहे असहाय को अधिवक्ता एम.के. राजपाल ने भेंट किया गर्म कोट
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments