Breaking

बुधवार, 24 जनवरी 2024

यूपी दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आयोजित हुई गोष्ठी

लखीमपुर-खीरी। उत्तर प्रदेश दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद लखीमपुर खीरी में राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 24 जनवरी को एक गोष्ठी का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज के ग्राउंड में न्यायाधीश सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में  किया गया।जिसमे नोडल पीसीपीएनडीटी लखीमपुर, बाल विकास पुष्टाहार से परियोजना अधिकारी धौरहरा सुजीत कुमार सिंह, जिला प्रोवेशन अधिकारी महिला कल्याण विभाग एवम बेसिक शिक्षा विभाग से पूनम सिंह तोमर ने बालिकाओं के कौशल विकास, घटते लिंगानुपात को रोकने एवम उनके स्वास्थय शिक्षा के बारे में विस्तार से बताया गया। सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण दीपेंद्र कुमार सिंह द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवम भ्रूण हत्या पर अंकुश लगाने और गिरते हुए लिंगानुपात को रोकने के लिए पी सी पी एन डी टी एक्ट को और अधिक प्रभावी क्रियान्वयन हेतु मुखबिर योजना की जानकारी दी गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments