Breaking

सोमवार, 22 जनवरी 2024

बांकेगंज में रामोत्सव की रही धूम, जगह-जगह हुए भंडारे

संतोष कुमार सक्सेना, बांकेगंज। बांकेगंज क्षेत्र में रामोत्सव की धूम रही। अयोध्या में श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा आयोजन के अवसर समूचा कस्बा  “राममय” रहा। प्रत्येक मन्दिर पर श्रद्धालु भगवान राम की भक्ति में डूबे नजर आ रहे हैं। भगत जनों ने भजन कीर्तन, सुंदरकांड से लेकर हनुमान चालीसा का पाठ किया। 

      बांकेगंज के राधा कृष्ण मंदिर में जन सहयोग से सुंदरकांड का आयोजन गाजे बाजे के साथ किया गया। उसके बाद प्रसाद वितरण हुआ तत्पश्चाप भाजपा के कार्यकर्ताओं ने रामोत्सव यात्रा निकाली। यह यात्रा बांकेगंज कस्बे का चक्कर लगाते हुए स्थानीय सीएचसी स्थित हनुमान मंदिर पर जाकर रुकी। वहां भी सुंदर कांड का आयोजन धूमधाम से किया जा रहा था। अन्य मंदिरों पर भी भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। लोगों ने अपने घरों को सजाया। आधिकांश घरों के ऊपर भगवान राम के ध्वज लहराते हुए दिखाई दिए । हर तरफ जय श्रीराम के जयकारे सुनाई दे रहे हैं। प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर कस्बे में दीप मिट्टी के दीपों की बिक्री भी खूब हुई इस अवसर पर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व पुलिस चौकी पर भंडारे का आयोजन किया गया। बांकेपुर में गाजे बाजे के साथ रामोत्सव यात्रा निकाली गई। सैकड़ो युवा भगवा वस्त्र पहने श्री राम ध्वज लिए यात्रा में शामिल हुए। बड़ी संख्या में बाइक भी इस यात्रा में शामिल रही। युवाओं के बीच बढ़ती राम नाम की महिमा देखने वालों के मन को सुखद एहसास कर रही थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments