Breaking

रविवार, 21 जनवरी 2024

रामलला प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में जगमग हुए लखीमपुर पब्लिक स्कूल, भवन व पार्क, कल धार्मिक आयोजन कर मनाई जाएगी खुशी

● सजावटोपरांत धार्मिक आयोजन कर कल मनाई जाएगी रामलला मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की खुशी

● लखीमपुर पब्लिक स्कूल व उसके आस पास जगमग हुए भवन व पार्क

21 जनवरी, लखीमपुर। लखीमपुर। पावन नगरी अयोध्या  श्री राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला प्राण प्रतिष्ठा का विश्वस्तरीय आयोजन हो रहा है इस शुभाशुभ पुनीत अवसर पर प्रत्येक घर में, द्वार द्वार, नगर नगर में खुशियों के विभिन्न आयोजन किए जा रहे है। 

इस उपलक्ष्य में दिनांक २२ जनवरी २०२४ दिन सोमवार को अतिसय प्रसन्नता की बेला में  पार्क /भवन सजावट, १० बजे प्रात:से सुंदरकांड पाठ तत्पश्चात क्रमशः हनुमान चालीसा, प्रसाद वितरण  तहरी भोज का आयोजन अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष,  लखीमपुर पब्लिक स्कूल के संस्थापक, पूर्व सभासद आर्किटेक्ट इंजी0 राजीव रत्न खरे के निज निवास निकट पुराना कृष्णा टॉकीज पर किया जा रहा है। उक्त जानकारी देते हुए श्री खरे ने सभी रामभक्तों से अपील की की इस अपार खुशी के अवसर पर स्नेहिल हृदयाभाव से अपनी उपस्थिति देकर, प्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागीदार बने। 

उन्होंने कहा कि सौभाग्य की बात है कि सैकडों वर्षों के बाद मर्यादापुरुषोत्तम भगवान श्रीराम। जन्मभूमि पर भव्य व दिव्य मन्दिर बन रहा है और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में समूचे देश मे रामोत्सव मनाया जा रहा है जिसके हम सब साक्षी बन कर माहौल को राममय बनाने का सार्थक प्रयास कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments