Breaking

सोमवार, 29 जनवरी 2024

आबकारी राजस्व वृद्धि में जनपद खीरी अव्वल, डीईओ सम्मानित

लखीमपुर खीरी 29 जनवरी। वित्तीय वर्ष 2023-24 में (माह दिसम्बर, 2023 तक) आबकारी राजस्व में वृद्धि के लिए जनपद लखीमपुर खीरी में जिला आबकारी अधिकारी राजवीर सिंह ने सराहनीय प्रयास किए।
इसके लिए उत्तर प्रदेश के आबकारी आयुक्त सेंथिल पांडियन सी. ने खीरी जिले के जिला आबकारी अधिकारी राजवीर सिंह ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

बताते चलें कि आबकारी आयुक्त सेंथिल पांडियन सी. ने प्रशंसा पत्र जारी करते हुए इसके लिए श्री सिंह के कार्यों की सराहना की। इस रिकॉर्ड को अनवरत बनाए रखने के निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि आबकारी महकमा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है। 

जिला आबकारी अधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि आबकारी आयुक्त एवं जिलाधिकारी के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में उनकी पूरी टीम के अथक प्रयास किए। इसी के चलते इस माह में आबकारी राजस्व उत्तरोत्तर वृद्धि में हुई है। इस वृद्धि को आगामी माह में भी बनाए रखने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments