Breaking

मंगलवार, 2 जनवरी 2024

कानपुर सीपी डा.आर के स्वर्णकार का तबादला,अखिल कुमार को नवीन जिम्मेदारी

कानपुर। नए साल की शुरुवात के साथ ऑफिस पता बदल दिया गया है,तो वही अब निखिल कुमार को शहर की जिम्मेदारी दी गई है।
कानपुर में अपने कार्यकाल के दौरान भारी विवादो में रहने वाले शहर पुलिस आयुक्त डा.आर के स्वर्णकार का नए साल की शुरुवात के साथ ही ऑफिस पता बदल दिया गया है,तो वही अब अखिल कुमार को शहर की जिम्मेदारी दी गई है।
आपको बता दे हाल ही में पुलिस ऑफिस में पत्रकारों को टारगेट कर पुलिस द्वारा पहली बार उनकी गाड़ियों के चालान काटे गए थे, पुलिस द्वारा बत्तमीजी की गई थी, जिसके बाद शहर भर के पत्रकारों में चालान करने के दौरान पुलिस द्वारा अपनाए गए अभद्र तरीके और उनके द्वारा किए गए अनैतिक व्यवहार को लेकर पत्रकारों में भरी रोष था, डिपार्टमेंट के लोग दबे मुंह यह कह रहे थे की ये सब खुद सीपी साहब के आदेश पर हो रहा है।

एक बात और है की शहर में जबसे डा.आर के स्वर्णकार पुलिस आयुक्त बनकर आए थे तब से ही उनपर पत्रकारों के साथ सामंजस्य ना बिठाने के आरोप लगते चले आए थे,फिलहाल अब शहर को नए पुलिस आयुक्त से यही चाहिए की वो पूर्व के अधिकारियो द्वारा की गई गलतियों से सीखते हुए शहर को एक बेहतर ढंग देते हुए पत्रकारों से सामंजस्य बिठा शहर को चलाये और शहर को अपराध और अराजकता मुक्त बनाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments