Breaking

शनिवार, 6 जनवरी 2024

रामोत्सव यात्रा के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ डीएम कौशाम्बी ने बैठक कर दिये दिशा-निर्देश

कौशाम्बी जिलाधिकारी सुजीत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा उदयन सभागार में रामोत्सव यात्रा के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने रामोत्सव यात्रा के सम्बन्ध में अब तक की गई तैयारियों/कार्यवाही की जानकारी प्राप्त करते हुए एआरटीओ, ट्रैफिक इंस्पेक्टर एवं अधिशासी अभियंता लोनिवि, राष्ट्रीय राजमार्ग एवं राम वनगमन मार्ग को रूट का निरीक्षण कर साइनेज बोर्ड आवश्यकतानुसार टेबल टॉप ब्रेकर एवं मार्ग का सौन्दर्यीकरण आदि कार्यवाही समय से सुनिश्चित करने के निर्देश दियें। उन्होंने जिलापूर्ति अधिकारी को रूट पर पड़ने वाले पेट्रोल पम्पों के शौचालयों की भी साफ-साफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने अभिहित अधिकारी को रूट पर पड़ने वाले ढाबों एवं होटलों को सूचीबद्ध कर रेटलिस्ट लगवाने एवं भोजन की गुणवत्ता आदि कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश दियें। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को चिन्हित स्थलों पर मेडिकल कैम्प लगवाने के भी निर्देश दियें।पुलिस अधीक्षक ने ट्रैफिक इंस्पेक्टर एवं सम्बन्धित थाना प्रभारियों को रूट का निरीक्षण कर अतिक्रमण हटवानें एवं सुरक्षा से सम्बन्धित सभी मानकों पर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दियें इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार गोंड एवं अपर पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments