● रेडक्रॉस द्वारा निर्बल थारू महिलाओं को बाटी गई शीतलहर राहत सामग्री
● आंसू और मुस्कराहट के साथ बुजुर्ग थारू महिलाओं ने रेडक्रॉस को किया धन्यवाद
लखीमपुर, 11 जनवरी। इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी राज्य शाखा लखनऊ उत्तर प्रदेश महासचिव डॉ हिमाबिन्दु नायक के प्रोत्साहन से इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी लखीमपुर खीरी द्वारा शीतलहर के चलते थारू जनजाति क्षेत्र चंदन चौकी के ग्राम गुबरौला में आज शीतलहर राहत सामग्री का वितरण किया गया ।
रेडक्रॉस राहत सामग्री वाहन को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से मुख्य चिकित्साधिकारी व अन्य उपस्थित अधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ।
कार्यक्रम में 100 से अधिक थारू महिलाओं को ब्लैंकेट, हाइजीन किट, कैल्शियम D3 टेबलेट्स तथा तारपोलिन (त्रिपाल) वितरित किये गए, कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्वारा नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित थारू महिला आरती राणा जो कि हैंडलूम एवम हैंड क्रॉफ्ट के व्यवसाय द्वारा थारू जनजाति की निर्बल महिलाओं को सशक्त बना रही उन्हें सम्मानित किया गया तथा उनके समूह की महिलाओं को राहत सामग्री भेंट की गई।
कड़कड़ाती ठंड के विषम मौसम में रेडक्रॉस खीरी टीम ने अपूर्व जज़्बा दिखाते हुए राहत सामग्री वितरण का भव्य कार्यक्रम किया, इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से डा रविंद्र शर्मा सभापति इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी लखीमपुर खीरी, डा रविंद्र नाथ उपसभापति रेडक्रॉस खीरी एवम आरती श्रीवास्तव सचिव रेडक्रॉस खीरी द्वारा कठिन प्रयासों से कार्यक्रम को सफल बनाया गया।
कार्यक्रम में डा रविंद्र शर्मा, डा रविंद्र नाथ, आरती श्रीवास्तव, सुमन त्यागी, आचार्य श्री व्रत (तक्षशिला), डा रामेश्वर माहेश्वरी, अनुराग सक्सेना, सुनीता सिंह, बबिता सक्सेना, वीरेंद्र सिंह, कुलदीप सिंह, अमर नाथ शुक्ला, शुभम सिंह , मनोज श्रीवास्तव, रमेश गुप्ता, नारायण सेठ, प्रशांत सिंह आदि की महती भूमिका रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments