Breaking

मंगलवार, 9 जनवरी 2024

विधायक मोना के प्रयास से बाबा घुइसरनाथ धाम में रीवर फ्रंट के लिए मिली चालीस लाख की अवशेष धनराशि

प्रतापगढ़। लालगंज तहसील क्षेत्र में पौराणिक स्थली बाबा घुइसरनाथ धाम में क्षेत्रीय विधायक कांग्रेस विधान मंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना और कांग्रेस से राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी के प्रयास से सई नदी के तट पर निर्माणाधीन रिवर फ्रंट की करोड़ों की लागत की परियोजना के जल्द पूर्ण होने का मार्ग प्रशस्त हुआ है।विधायक के प्रस्ताव पर सांगीपुर के भैरवन धाम के लिए सौंदर्यीकरण के लिये लाखों रूपये की कार्ययोजना को हरी झंडी भी मिली है। आगणन के पश्चात शासन इसके लिये एक करोड़ रुपए की अनुमानित धनराशि अवमुक्त करेगा।पौराणिक स्थली बाबा घुइसरनाथ धाम में राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी और क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के प्रयास से करोड़ों की पर्यटन से जुड़ी विकास की परियोजनाएं धाम की चमक लिए हुए हैं।विधायक मोना और राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने शासन में बाबा धाम में सई नदी तट पर मंदिर से पुल तक करोड़ों की लागत से खूबसूरत रीवर फ्रंट के तहत परियोजना शुरू कराई है।इस परियोजना के निर्माण कार्य के बीच परियोजना के अवशेष कार्य के लिए विधायक आराधना मिश्रा मोना द्वारा शासन में शेष धनराशि अवमुक्त किए जाने को लेकर प्रयास जोर-शोर से किया गया।
 विधायक मोना के प्रयास से पहली जनवरी को शासन के अनुसचिव संजीव कुमार श्रीवास्तव की ओर से जारी शासनादेश में रीवर फ्रंट के निर्माण को पूर्ण कराए जाने के लिए 40 लाख रुपए की धनराशि अवमुक्त किए जाने का फरमान जारी कर दिया गया है। लाखों की शेष धनराशि अवमुक्त हो जाने के बाद अब शीघ्र ही बाबा धाम में सई नदी के तट पर राजधानी लखनऊ के गोमती नदी पर बने रीवर फ्रंट की तरह श्रद्धालु यहां की खूबसूरती देख सकेंगे। इसी तरह क्षेत्रीय विधायक मोना और सांसद प्रमोद तिवारी का रामपुर खास विधानसभा क्षेत्र में एक और प्राचीन शिव मंदिर भैरवन बाबा के लिए भी प्रयास रंग लाया है। विधायक मोना के प्रस्ताव पर भैरवन बाबा मंदिर से जुड़े विकास के लिए पर्यटन विभाग ने एक करोड़ रुपए की अनुमानित धनराशि स्वीकृत किए जाने की कवायद तेज की है। पर्यटन विभाग के उपनिदेशक दिनेश कुमार के द्वारा जारी परिपत्र में विधायक मोना के द्वारा भैरवन बाबा धाम के लिए पर्यटन विकास के लिए एक करोड़ रुपए खर्च किए जाने का आंगणन तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं,जिससे यहां के सौंदर्यीकरण के लिए शीघ्र उक्त धनराशि अवमुक्त की जा सके। बाबा घुइसरनाथ धाम और भैरवन बाबा में पर्यटन विकास से जुड़ी योजनाओं के लिए धनराशि स्वीकृत होने की जानकारी पाकर श्रद्धालुओं के चेहरे पर प्रसन्नता देखी गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments