प्रयागराज।, पूरे भारत में शहीद दिवस हर वर्ष भारत की स्वतंत्रता संग्राम, गौरव, कल्याण और प्रगति के लिए लड़ने वाले शहीदो को श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया जाता है।30 जनवरी 1948 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी, बापू की पुण्यतिथि को हर साल शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है। जिलाधिकारी/ नियन्त्रक के निर्देशानुसार सिविल डिफेन्स ने शहर के विभिन्न दस स्थानो पर सायरन ध्वनित 10.59 मिनट तत्पशचात 11बजे से दो मिनट का मौन रख कर कलेक्ट्रेट परिसर,चतुर्थ वाहिनी पी ए सी धूमनगंज, इलाहाबाद हाईकोर्ट अमिताभ बच्चन स्पो कम्प म्योहाल, एम एन आई टी तेलियरगंज,महिला ग्राम इन्टर कालेज,रेलवे स्टेशन प्रयाग,रेलवे स्टेशन रामबाग, पावर हाऊस निरन्जन डाट पुल,अरेवा लिमटेड नैनी श्रृद्धान्जलि दी गयी। इस दौरान ए डी एम सिटी मदन कुमार, हर्ष देव पाण्डे एडीएम प्रशासन आशीष कु श्रीवास्तव रजिट्रार प्रोटोकाल उप नियन्त्रक नरेन्द्र शर्मा, एडीसी राकेश तिवारी एस ओ रवि शंकर द्विवेदी नाजिर अजय श्रीवास्तव मर्कन्डेय राय भोलेश्वर उपाध्या ने कलेक्ट्रेट परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पान्जलि अर्पित कर श्रृद्धान्जलि दी। महेन्द्र सक्सेना मनोज सिंह शैलेन्द्र कुशवाहा शेख जहांगीर डॉ वसीम अहमद ज्ञानेश्वर शर्मा अजय सिंह ने निर्धारित स्थलों पर सायरन ध्वनित कर शहीद दिवस पर श्रृद्धान्जलि दी।
बुधवार, 31 जनवरी 2024
शहीद दिवस पर सिविल डिफेन्स ने दी श्रृद्धान्जलि
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments