Breaking

मंगलवार, 9 जनवरी 2024

भारत नेपाल के रिश्ते हो मजबूत इस लिए ऐसे आयोजन जरूरी- विभाग प्रचारक अभिषेक

 विश्व हिंदू परिषद    के हनुमत परिवार द्वारा आयोजित थारू जन जाति का विराट संत सम्मेलन का आयोजन लखीमपुर के चंदन चौकी नेपाल बॉर्डर पर गत वर्षो की भांति तीन दिवसीय आयोजित किया गया इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक अभिषेक जी विश्व हिंदू परिषद के प्रांत प्रचार प्रमुख आचार्य संजय मिश्रा ने कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ  किया   । एकल अभियान के प्रचारक ओम प्रकाश ने बताया यह संत सम्मेलन 7 वर्षो से नियमित होता है इसमें लखीमपुर जनपद के ही नहीं बल्कि नेपाल के 6 जिलों के थारू जनजाति के संत भाग लेने के लिए आते हैं पूरे वर्ष संत सनातन धर्म का प्रचार करते हैं मानवता के प्रचार प्रसार में लगे राष्ट्र की सेवा कर रहे यह संत तीन दिन का सम्मेलन आयोजित करते हैं इसी की दृष्टि से संत सम्मेलन का आयोजन हुआ संत सम्मेलन में प्रमुख रूप से बाबा बिहारी दास बाबा सुखराम दास सुमन दास कल महंत योगा दास संदीप दास बाबा रामाश्रय संजू राणा आदि के  प्रयास से यह कार्यक्रम प्रारंभ होता है इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक अभिषेक ने कहा सनातन धर्म सबसे प्राचीन धर्म है हम सबको 492 वर्षों से जिसकी प्रतीक्षा थी लाखों लोगों ने संघर्ष किया बलिदान दिया वह संघर्ष अब सफल हुआ और यह सब इन संतों के मार्गदर्शन में नेतृत्व में सफल हुआ जिसके लिए 22 जनवरी 2024 को भगवान राम लला  अपने भव्य दिव्य मंदिर में विराजेेंगे नए मंदिर में भगवान की प्राण प्रतिष्ठा होगी हम सब संत चाहे माता जानकी जी के ग्रह नेपाल से आए हुए पूज्य संत हो या देश-विदेश से के सभी लोगों को आमंत्रित किया गया है सभी लोग 26 जनवरी के बाद श्री धाम अयोध्या जी में दर्शन करने के लिए आए हम संगठित होंगे देश संगठित होगा सनातन मजबूत होगा तो राष्ट्रीय सुरक्षित हाथों में रहेगा वहीं पर विश्व हिंदू परिषद के आचार्य संजय मिश्रा ने कहा संतों की बड़ी जिम्मेदारी है इस समय पूरे देश ही नहीं विदेश में जिहादियों के द्वारा आतंकवाद , जमीनी आतंकवाद, लोग जिहाद बाद चरम पर है इसके मुकाबले के लिए संतो को आगे आना होगा किसी भी धर्म विरोधी राष्ट्रीय विरोधी को अपने आसपास बैठने नहीं देंगे । हमको आपको सतर्क रहना होगा संतों ने हुंकार भरी कोई धर्म विरोधी राष्ट्रीय विरोधी अब नहीं ले पाएगा संरक्षण तीन दिन चलने वाले संत सम्मेलन में हजारों संत लखीमपुर जनपद के 48 गांव से थारू जनजाति के संत उपस्थित रहे नेपाल के 6 जिले से आए हुए संत अपने-अपने विचार रखें वहीं श्रीधाम अयोध्या जी नैमिष काशी विश्वनाथ से आए हुए संतों ने थारू जनजाति के संतों को प्रशिक्षण व मार्गदर्शन किया कहा गांव की रक्षा हमारा प्रारंभ कर्तव्य है हमारे समाज की बेटी सुरक्षित रहे और सनातन सुरक्षित रहे संत सुरक्षित रहें तो यह देश सुरक्षित रहेगा इसके लिए संतों की भूमिका बहुत अनिवार्य है काशी विश्वनाथ से संस्कृत भारती के अधिकारी डॉ ओंकार नारायण जी भारतीय जनता पार्टी के राम पांडे जी एकल  फ्यूचर के संदीप मिश्रा वी सूर्यमणि जी ने अपने-अपने विचार रखें कार्यक्रम को लखीमपुर गुलरिया चीनी मिल के प्रबंधक संतोष जी सरदार बलजीत जी ने कार्यक्रम को संबोधित किया गुलरिया चीनी मिल के प्रबंधक संतोष जी ने लखीमपुर की प्रमुख समाजसेविका नीरज मिश्रा ज्ञानस्वरूप ज्ञानू  शुक्ला जी ने आए हुए संतो को अंग वस्त्र कंबल साल आदि वितरित की लखीमपुर के कृषि अधिकारी तथा पलिया चीनी मिल, गन्ना विकाश अधिकारी ने संतो को कंबल उपलब्ध कराए  वहीं जनपद के प्रतिष्ठित व्यवसाई ज्ञान स्वरूप शुक्ला जी ने आए हुए संतो को भंडारा भोजन कराया हर संभव संतो को आश्वस्त किया जहां पर जरूरत पड़ेगी लखीमपुर का व्यापारी आपके लिए खड़ा है ज्ञान स्वरूप शुक्ला ज्ञानू जी ने कहा हम प्रत्येक 3 महीने में एक बार संतों के साथ अवश्य आएंगे बैठेंगे जो भी समस्याएं होंगी इसका समाधान निकालने का प्रयास किया जाएगा वहीं पर चंदन चौकी सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य बलदेव राणा तथा नरोत्तम जी ने आए हुए आगंतुकों का अपने स्टाफ के साथ स्वागत किया तीन दिन चलने वाले संत सम्मेलन में संतों ने कहा कोई भी सनातन विरोधी इस क्षेत्र में पनप  नहीं पाएगा पूर्व में तीस  से चालीस हजार परिवार जो सनातनी थे ईसाई  हो गए थे धीरे-धीरे संत सम्मेलनों के माध्यम से अब तक  सभी   ने पुनः सनातन धर्म स्वीकार कर लिया है और सनातन धर्म के प्रचार प्रसार में सभी साथ  हैं हर धर्म प्रचारक संत ऐसे परिवारों की देखभाल करता है कोविद काल ल में जब लोग घर से नहीं निकल रहे थे तब संतों ने प्रत्येक घरों में हवन पूजन कराया था और प्रत्येक घरों में रामचरितमानस का पाठ हुआ प्रत्येक घरों के बाहर रामचरितमानस की चौपाइयां लिखी गई इसीलिए इस क्षेत्र में किसी भी प्रकोप का असर नहीं हुआ इस अवसर पर लखीमपुर जनपद के पुलिस उपाधीक्षक नेपाल सिंह जी ने भी संत सम्मेलन में सहभागिता दर्ज कराई इस अवसर पर डॉक्टर विपुल सिंह डॉक्टर अश्वनी नीरज मिश्रा सेवानिवृत पुलिस अधिकारी ,आचार्य संजय मिश्रा , भारतीय जनता पार्टी से राम पांडे , अनिल अवस्थी , श्याम कजरिया , क्षेत्र के ब्लॉक प्रमुख डाकटर  अरुण , के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आए हुए  लोगो का स्वास्थ्य परिच्छन किया निः शुल्क दवाइयां वितरित की आदि लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे । सभी लोगो को श्री अयोध्या जी से आए अक्षत  आमंत्रण भी दिया गया सभी लोगो को श्री राम मंदिर चित्र एकल फ्यूचर के राष्ट्रीय अध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी ने भेंट किया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments