● अज्ञात लोगो ने व्यापारी के दुकान पर हमला किया
प्रयागराज के मीरापुर इलाके मे रविवार कि रात लगभग 8 बजे अमूल पार्लर दुकान पर कुछ अज्ञात लोगो ने व्यापारी पर हमला बोल दिया.
व्यापारी हर्ष शर्मा का कहना हैँ कि कुछ बातों को लेकर बहस हुई, इतने रिहासी इलाके मे यह घटना पहली बार हुई हैँ जिसकी तहरीर थाने मे दे दी गई हैँ। और अज्ञात लोगो कि खोज बीन की जा रही हैँ. सी सी टीवी फूटेज के आधार पर लोगो कि तलाश की जा रही हैँ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments