Breaking

मंगलवार, 9 जनवरी 2024

लखीमपुर / नवागत प्रधानाचार्य, मेडिकल कॉलेज ने चिकित्सकों के साथ की महत्वपूर्ण बैठक

लखीमपुर खीरी। शासन के निर्देश पर मेडिकल कॉलेज सेवाओं को बेहतर करने और जल्द से जल्द मेडिकल कॉलेज को शुरू करने की कवायत के बीच नवागत प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज लखीमपुर डॉ आर्य देश दीपक ने मंगलवार को सभी चिकित्सकों के साथ एक आवश्यक बैठक एमसीएच विंग ओयल में की। इस दौरान उनके साथ सीएमएस जिला पुरुष चिकित्सालय डॉ आईके रामचंदानी और सीएमएस एमसीएच विंग डॉ एसी श्रीवास्तव  भी मौजूद रहे। बैठक में चिकित्सकों की आवश्यकता विभाग अध्यक्ष और अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई।

प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज लखीमपुर डॉ आर्य देशदीपक ने बैठक में मेडिकल कॉलेज संबद्ध जिला पुरुष चिकित्सालय में दी जा रही सेवाओं पर जानकारी ली। साथ ही बनाए गए विभाग अध्यक्षों से उनके-उनके विभाग में वर्तमान समय में दी जा रही सेवाओं के साथ ही मेडिकल कॉलेज में तैनात एसआर और जेआर से बात की। उन्होंने सभी से और अधिक मेहनत से काम करने को कहा, साथ ही आ रही समस्याओं को भी जाना। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिन्हें आवास की आवश्यकता है उनके लिए व्यवस्था की जा रही है। अभी देवकली में स्थित मेडिकल कॉलेज के भवन में कुछ आवास खाली हैं जो डॉक्टर वहां पर रुकना चाहते हैं वह आवेदन कर सकते हैं। बैठक के दौरान उन्होंने दवाओं की उपलब्धता, अस्पताल में की जा रही जांचें अन्य सेवाओं की जानकारी ली।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments