Breaking

शनिवार, 6 जनवरी 2024

जारा महिला एवं बाल कल्याण संस्थान की तरफ से गरीबों में गर्म कपड़े वा कंबल वितरित किये गये

प्रयागराज । इस वक्त जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही हैं और सर्दी से राहत के लिए लोग अलाव जला कर जिस्म में गर्मी पहुंचा रहे हैं _ इतना ही नहीं बल्के लोगो को सर्दी से बचाने के लिए कई संस्थान भी सड़क पर काम कर रही है और लोगो में कंबल और गरम कपड़े आदि बांट रही हैं_ जारा महिला एवं बाल कल्याण संस्थान की तरफ से गरीब असहय महिलाओं और रात के वक्त सड़क किनारे जिंदगी गुज़र बसर करने वालें गरीब बेसहारा लोगो मे गर्म कपड़े और कंबल आदि बाटे जा राहे हैं जिस से लोगो को सर्दी से बचाया जा सके_ संस्था की अध्यक्ष नुजैरा जारा ने बताया कि उनकी संस्था गरीब,असहाय, विधवा, विकलांग जैसे लोगो की निरंतर मदद करती रहती है, हमारी संस्था सिलाई कढ़ाई मेहंदी आदि कोर्स सिखा कर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य भी कर रही हैं। ज़रूरत मंद लोगो को संस्था द्वारा राशन भी वितरण किया जाता हैं, इसी कड़ी में ठंड के मौसम में कंबल और गर्म कपड़े वितरित किए जा रहे हैं और लोगो को सर्दी से बचाने के लिए हमारी संस्था कई दिनों से इस काम को कर रही है _ इन्होंने ने बताया कि हमारी संस्था उन लोगो से अपील करती है जिनके के पास गर्म कपड़े हों और वो उस कपड़े को किसी संस्था के जरिए या खुद ही सड़क किनारे रहने वाले लोगों में जाकर कपड़ा वितरीत करें।
कंबल व गर्म कपड़े वितरण में संस्थान के सभी साथियों उज़मा, आरिफ़,अरशद नवाज,वकील जुल्कारनैन, डॉक्टर वज़हत आदि सहयोग के लिये संस्था की अध्यक्ष नुजेरा ज़ारा ने सभी की प्रशंसा करते हुए आभार प्रकट किया, साथी जनता से अपील की जो संपन्न है वह अपने आसपास गरीबों को ढूंढ कर ठंड के मौसम में उनकी मदद करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments