कौशांबी जिलाधिकारी सुजीत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने तहसील मंझनपुर में जनशिकायतों को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश दियें। जिलाधिकारी ने राजस्व से सम्बन्धित शिकायतों पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर शिकायत को निस्तारित करने के निर्देश दियें।जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से कहा कि आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों को गम्भीरता से लिया जाय, शिकायतों के निस्तारण में गुणवत्ता अवश्य सुनिश्चित किया जाय तथा मौके पर जाकर शिकायतकर्ता से मिलकर शिकायत का निस्तारण सुनिश्चित किया जाय। इसके साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों को सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित अपने विभागीय योजनाओं/इंडीकेटर्स में शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दियें। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 26 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 03 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।समाधान दिवस में ग्राम-फरीदपुर समरों के अन्त्योदय/पात्र गृहस्थी के कुछ कार्डधारकों ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि उचित दर बिक्रेता द्वारा मशीन में फिंगर प्रिन्ट लगवा लिया जाता है, राशन का वितरण नहीं किया जाता है तथा घटतौली भी की जाती है, जिस पर जिलाधिकारी ने जिलापूर्ति अधिकारी को जॉच कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दियें। इसी प्रकार शिकायतकर्ता जवाहिर लाल निवासी ग्राम-टेंवा ने प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि उनकी भूमिधरी पर दबंग व्यक्ति द्वारा जबरन कब्जा कर निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी मंझनपुर को राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा प्रकरण की जॉच कराकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दियें। तहसील सिराथू में कुल 52 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 04 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया तथा तहसील चायल में कुल 26 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 02 शिकायत का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुष्पेन्द्र कुमार, उप जिलाधिकारी आकाश सिंह एवं क्षेत्राधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
रविवार, 21 जनवरी 2024
कौशांबी / जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने तहसील मंझनपुर में सुनी जनशिकायतें

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments