प्रयागराज बारा क्षेत्र में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर संगठन के जिलाध्यक्ष यमुनापार कृष्ण राज सिंह पदाधिकारियों संग मंगलवार को नायब तहसीदार बारा को दो सूत्रीय आंदोलन को लेकर ज्ञापन सौपा।ज्ञापन में सी एच सी जसरा व पी पी जी सी एल बारा पावर प्लान्ट के भ्रष्टाचार को लेकर 1 फरवरी को आंदोलन जसरा व पी पी जी सी एल पावर प्लांट बारा में शांति पूर्वक ढंग से की जाएगी। ज्ञापन में जसरा सी एच सी जसरा में दवा,एक्सरे,अल्ट्रासाउंड,पैथालॉजी जांच के नाम पर धन उगाही,वही पी पी जी सी एल द्वारा ललई,बड़गड़ी, लखनपुर, कटरा के बस्ती के समीप जहर युक्त राखड़ गिराने को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी अगर तत्काल सी एच सी जसरा का जांच के नाम की धन उगाही,व बस्ती के समीप जहरीली राखड़ गिरना बंद नही होगी तब तक आंदोलन निरन्तर जनता के हित में चलता रहेगा।ज्ञापन देने वाले संगठन के जिलाध्यक्ष यमुनापार कृष्ण राज सिंह, राहुल सिंह मण्डल अध्यक्ष युवा मोर्चा, राकेश त्रिपाठी मण्डल महासचिव, उपस्थित रहे।
बुधवार, 31 जनवरी 2024
Home
/
जनपद
/
भारतीय किसान यूनियन भानु संगठन ने बारा क्षेत्र के हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर दो सूत्रीय आंदोलन का सौपा ज्ञापन
भारतीय किसान यूनियन भानु संगठन ने बारा क्षेत्र के हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर दो सूत्रीय आंदोलन का सौपा ज्ञापन

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments