● कार्यक्रम में पहुंचे संघ के ब्रज प्रांत प्रचारक डॉ हरीश रौतेला और धर्म जागरण के प्रांत प्रमुख दिनेश लवानिया
● अंतरराष्ट्रीय कथावाचक संजीव ठाकुर ने किया कार्यक्रम का संचालन
वृंदावन। श्री धाम वृंदावन में संतों और विद्वानों ने भगवान श्री राम आनंदोत्सव मनाया।
प्रांत प्रचारक डॉ हरीश रौतेला ने कहा कि सैकड़ों वर्षों बाद यह अवसर हमें मिला है कि राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होने जा रही है।
धर्म जागरण के प्रांत प्रमुख दिनेश लवानिया ने कहा कि राम जी तो हमारे रोम रोम में बसे हुए हैं।
अयोध्या में भगवान श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में रामलला जी की प्राण प्रतिष्ठा से देश में सुख समृद्धि और सफलता के साथ ही राम राज की परिकल्पना साकार होगी।
श्री राम आनंदोत्सव में क्षेत्र व्यवस्था प्रमुख ललित, दीनदयाल धाम के निदेशक सोनपाल, प्रान्त प्रचारक डॉ हरीश रौतेला ,विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री राजेश कुमार,विभाग प्रचारक अरुण कुमार,जिला प्रचारक चन्द्रशेखर एवं संघ परिवार के तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक संजीव कृष्ण ठाकुर ,रसिया बाबा नृत्य गोपाल ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments