Breaking

शनिवार, 20 जनवरी 2024

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की ओर से सैंड आर्टिस्ट द्वारा बनाया गया राम और राम मंदिर का भव्य प्रारूप

प्रयागराज। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा आयोजित रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में आयोजित राम उत्सव को नए तरीके से बनाया गया जिसमें सेंड कलाकारों के द्वारा राम और राम मंदिर का अनूठा भव्य प्रारूप बनाया गया । यह प्रारूप देखने में बहुत ही मनभावन और सुंदर है, शंखनाद द्वारा इसका अनावरण किया गया, पं. अनूप शर्मा की अगुवाई में 15 ब्राह्मण के एक दल ने मंगलाचरण और स्वस्तिवाचन गाया और इसके पश्चात पूज्य स्वामी श्री श्री राधा माधव दास जी की उपस्थिति में भगवान रामलला को दिव्या भोग नैवेद्य अर्पण किया गया। इसी भोग का प्रसाद सभी आए हुए अतिथियों को दिया गया भजन गायन ने काशी से आए हुए कुमार मिथिलेश और आयुषी राय ने पूरे माहौल को राम में कर दिया महानगर अध्यक्ष और प्रख्यात गायिका स्वाति निरखी ने रामायण की चौपाइयां गाकर भक्ति संस्कार और भारत की संस्कृति को सहजने का संदेश दिया महानगर अध्यक्ष नीरज जायसवाल ने सभी का स्वागत किया और पार्षद पंकज जायसवाल ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण किया। सैंड आर्टिस्ट अजय गुप्ता द्वारा बने रामलाला और राम मंदिर का यह अनूठा प्रारूप देखने के लिए पूरे नगर के भक्तों का तांता लगा रहा 20 जनवरी से 22 जनवरी तक यह अनूठे दरशन सभी के लिए सुलभ रहेंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक हर्षवर्धन बाजपेई महापौर गणेश केसरवानी पूर्व विधायक दीपक पटेल केपी ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉक्टर सुशील सिंह महामंत्री कुमार नारायण आदि सभी गणमान्य लोगों की उपस्थिति हुई मंडल के सभी पदाधिकारी व्यापारी भाई बहनों ने इसमें बढ़-चढ़कर रहस्य लिया
कार्यक्रम में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश पदाधिकारी रमेश अनिल गुप्ता आशुतोष सिंह अभिषेक सक्सेना पवन श्रीवास्तव प्रवीण श्रीवास्तव निशा सिंह पूनम द्विवेदी सिमरन चौधरी सुनील जायसवाल उज्ज्वल सचदेवा सत्यम जसवाल  आदि सभी उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments