Breaking

बुधवार, 24 जनवरी 2024

खीरी कलेक्ट्रेट में डीएम, पुलिस लाइंस में एसपी, विकास भवन में सीडीओ ने दिलाई मतदाता शपथ

● खीरी में ली गई लोकतंत्र को मजबूत बनाने की शपथ

● डीएम ने की "मतदाता शपथ पोस्टर"लॉन्चिंग

लखीमपुर खीरी 24 जनवरी। मा. भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुपालन में "राष्ट्रीय मतदाता दिवस" से एक दिन पूर्व बुधवार को सुबह 11 बजे जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट महेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में जिला मुख्यालय समेत तहसील व ब्लॉक मुख्यालयों पर "मतदाता शपथ ग्रहण" कार्यक्रम आयोजित हुआ। वही विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुए।

बुधवार सुबह डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्ट्रेट में संचालित सभी दफ्तरों के अधिकारी-कार्मिकों को मतदाता शपथ दिलाई। इस दौरान डीएम ने शपथ के पोस्टर की लॉन्चिंग भी की। इस दौरान अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संजय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी राजीव निगम, रेनू मिश्रा, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी तौसीफ अहमद, डीएसओ अंजनी कुमार सिंह, प्रशासनिक अधिकारी मो सलीम, सुधीर सोनी, खुशहाल सिंह, सुरेश कुमार सहित बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। 

वही पुलिस लाइंस में पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा, विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने अधिकारियों-कार्मिकों को मतदाता शपथ दिलाई। इसके अलावा जिले के सभी सरकारी एवं निजी क्षेत्र के दफ्तरों में कार्यालय प्रमुख द्वारा कार्मिकों ने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा बनाए रखने की मतदाता शपथ ली। 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस का कार्यक्रम 25 जनवरी को जनपद स्तर पर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में एवं तहसील स्तर पर तथा बूथ स्तर तक भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मनाया जाएगा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments