प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार को बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी. वहीं अब सीएम नीतीश कुमार ने पीएम मोदी का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके द्वारा दी गई बधाई एवं शुभकामना के लिए अपनी ओर से और समस्त बिहारवासियों की ओर से आभार प्रकट करता हूं तथा उनके सहयोग के लिए हृदय से धन्यवाद देता हूं. बिहार में एनडीए गठबंधन के साथ नई सरकार का गठन हो चुका है. जनता मालिक है और उनकी सेवा करना हमारा मूल उद्देश्य है. केंद्र और राज्य में एनडीए गठबंधन की सरकार होने से विकास कार्यों को गति मिलेगी और राज्यवासियों की बेहतरी होगी.नवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद नीतीश कुमार पहली बार मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने कहा कि हम पहले भी बीजेपी के साथ थे और आगे भी रहेंगे, अब इधर उधर जाने का सवाल नहीं है. उन्होंने ये भी बताया कि बहुत जल्दी मंत्रिमडंल का विस्तार होगा. नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के विकास के काम को आगे बढ़ाएंगे.
सोमवार, 29 जनवरी 2024
नीतीश कुमार बने बिहार के 9वीं बार मुख्यमंत्री: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
प्रदेश
Tags:
प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments