Breaking

सोमवार, 8 जनवरी 2024

पांचवां ऑर्फंस स्माइल डे पूरे भारत में तीन जगह 560 अनाथ, गरीब, दिव्यांग बच्चो की मुस्कान के साथ मनाया गया

● पांचवां ऑर्फंस स्माइल डे पूरे भारत में तीन जगह 560 अनाथ,गरीब,दिव्यांग बच्चो की मुस्कान के साथ मनाया गया.

प्रयागराज में हैप्पी लाइफ फैमिली एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा ऑर्फन्स स्माइल डे जो की प्रत्येक न्यू ईयर के पहले रविवार को अनाथ,गरीब, दिव्यांग बच्चो के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है,अबकी बार प्रयागराज में श्री कटरा रामलीला कमेटी प्रांगण में  200 अनाथ,गरीब और दिव्यांग बच्चो की मुस्कान के साथ,मुंबई में डी वाई पाटिल के टीचर्स और स्टूडेंट के साथ 260 कैंसर पीड़ित बच्चो के साथ,और एनडीआरएफ के जवान महेश कुमार और रामसिंह ने अपने साथियों के साथ 100 गरीब बच्चो की मुस्कान के साथ मनाया
संस्था अध्यक्ष एवम संस्थापक जितेश केसरवानी ने बताया कि अबकी बार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर प्रयागराज श्री गणेश केसरवानी जी रहे,जिन्होंने इस कार्यक्रम को अगले वर्ष और जिले में मनाने का संकल्प लिया,विशिष्ट अतिथि श्री दीपशिखा पांडे(सहायक नगर आयुक्त),श्री लल्लू लाल गुप्त"सौरभ",श्रीमती उषा केसरी(अध्यक्ष विशाल संकल्प संस्था),श्री कमलाकांत पांडे(सक्षम राष्ट्रीय महासचिव दिल्ली),श्री अनिल कुमार केसरवानी(अन्नू भैया)चीफ वार्डन सिविल डिफेंस,प्रयागराज रहे,सहयोगी संस्था विशाल संकल्प संस्था रही,जिसमे डॉक्टर अंजली ने बच्चो को प्यार दिया,विशेष सहयोगी श्री कटरा रामलीला कमेटी के सभी सदस्यों ने इसे भारतवर्ष के लिए गर्व का पल बताया,संस्था के उपाध्यक्ष श्री शिव बाबू केसरवानी कोषाध्यक्ष बृजेश केसरवानीऔर बाकी सदस्य बृजेश केसरवानी,रिषभ गुप्ता,बृजेश,अंकित जी उपस्थित रहे,इन बच्चो की मुस्कान के लिए उत्तर प्रदेश,गुजरात और महाराष्ट्र से काफी व्यापारी लोगो ने सहयोग किया, युआ कार्यकर्ता उत्कर्ष,देवांश केसरवानी ने अपने मित्रो के साथ और मिस स्वीटी ग्रुप के सदस्यो ने भी अपना सहयोग दिया।
इसी दौरान कुछ संस्था से लोग सम्मानित हुए। इंडियन रोटी बैंक जिला संयोजक हेमा माधवानी, जन चेतना संस्थान वागीश मिश्रा, भाविनी वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष पूनम सिंह नें जिन्होंने दिव्यांग और अनाथ एवं गरीब बच्चे को लेकर बहुत बड़ा योगदान रहा। यह जानकारी मीडिया प्रभारी सनी केशरी नें दिया हैँ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments