अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में अब कुछ समय शेष रह गया हैं. ऐसे में भगवान राम को छप्पन भोग की लगने वाली थाली भी अयोध्या पहुंच गई है. इस छप्पन भोग की थाली में चांदी की कटोरियों में 56 तरह के व्यंजनों को रखा गया है जिस पर नक्काशी से श्री राम लिखा हुआ है.राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को और भी ज्यादा आकर्षक और खास बनाने के लिए 56 भोग की स्पेशल थाली अयोध्या पहुंच चुकी है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थापित 100 साल से भी ज्यादा पुरानी दुकान मधुरिमा स्वीट्स ने यह विशेष थाली तैयार करवाई है, यह थाली देर शाम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास जी को सौंप दी गई है. थाली की सबसे खास बात यह है कि जो मिठाई और व्यंजन है वह जल्दी खराब नहीं होंगे.इस थाली में लगभग सभी तरह की मिठाइयां हैं लेकिन इस थाली में बहुत सी ऐसी मिठाईया भी है जो स्वाद के साथ अपनी कई विशेषताएं भी लिए हुए है. खासकर "तुलसी की मिठाई" जो आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. यह मिठाई प्रभू श्री राम के लिए तैयार की गई है. ऐसा कहा जाता है कि भगवान श्री राम विष्णु भगवान के अवतार है, भगवान श्री हरि को तुलसी अति प्रिय है. इसीलिय प्राण प्रतिष्ठा के दिन के लिए तुलसी की मिठाई भेजी गई है. इसके साथ ही अदरक का हलवा व अंजीर के व्यजन भी मुख्य है. फिलहाल इस विशेष थाली को महंत जी को सौप दिया है.मधुरिमा स्वीट्स वैसे तो कई दशकों से अपनी मिठाइयों की वैराइटी के लिए जाना जाता है. मधुरिमा स्वीट्स का राम मंदिर से जुड़ाव आज का नहीं है बल्कि कई दशको से है, वही दुकान के मालिक बताते हैं कि हर साल 1 जनवरी यानी कि साल के पहले दिन 56 भोग की स्पेशल थाली भगवान राम लला को अर्पित की जाती है. लेकिन इस बार का अवसर काफी खास है इसलिए थाली को विशेष तौर पर तैयार किया गया है. वही प्रतिष्ठान के मालिक ने बताया कि, मंदिर के पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास को यह थाली सौंपते हुए कहा कि, इस थाली के लिए हमने पूरी शुद्धता और नियम का ध्यान रखकर ही इसे तैयार किया है.प्राण प्रतिष्ठा के दिन इस थाली को भगवान श्री राम को समर्पित की जाएगी. इसलिए चांदी की कटोरियों में सभी व्यंजनों को पैक किया गया है. साथ ही इसे और भी आकर्षक बनाने के लिए कटोरियों पर खासतौर पर नक्काशी के रूप में 'श्री राम' लिखा गया है यही नहीं मेहंदीपुर बालाजी ट्रस्ट की ओर से प्रसाद बांटने के लिए एक लाख इक्यावन हजार लड्डू के डिब्बे भी आए हैं हर डिब्बे में दो लड्डू है जिनका वजन 500 ग्राम है.
रविवार, 21 जनवरी 2024
Home
/
धार्मिक
/
रामलला को समर्पित 56 भोग की विशेष थाली पहुंची लखनऊ से अयोध्या ! आकर्षण का केंद्र बनी तुलसी की मिठाई
रामलला को समर्पित 56 भोग की विशेष थाली पहुंची लखनऊ से अयोध्या ! आकर्षण का केंद्र बनी तुलसी की मिठाई

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
धार्मिक
Tags:
धार्मिक
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments