Breaking

बुधवार, 31 जनवरी 2024

लखीमपुर / वृद्धा आश्रम के 35 बुजुर्गों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

लखीमपुर खीरी। बुजुर्ग देखभाल कार्यक्रम के अंतर्गत वृद्धा आश्रम सलेमपुर कोन में बुधवार को जिरियाट्रिक फिजीशियन डॉ शिखर बाजपेई द्वारा कैंप लगाकर बुजुर्गों की जांच की गई। इस दौरान 35 मरीजों को देखा गया।

जिरियाट्रिक फिजीशियन जिला पुरुष चिकित्सालय डॉ शिखर बाजपेई ने बताया कि एनपीएचसीई कार्यक्रम के अंतर्गत वृद्धा आश्रम सलेमपुर कोन में शिविर लगाकर 35 बुजुर्गों की जांच की गई। इन सभी की ब्लड प्रेशर की जांच की गई। इनमें हाई ब्लड प्रेशर के मरीज, सांस में तकलीफ, कफ व पेट संबंधी शिकायत अधिकतर बुजुर्गों में मिली। जिसे देखते हुए उन्हें ठंड से बचने की सलाह के साथ दवाई दी गई हैं। साथ ही उन्हें यह भी बताया गया कि धूप निकलने पर कुछ देर धूप में बैठे और ठंड के समय अच्छे से गर्म कपड़े पहने, गर्म पानी का सेवन करें और खाना भी गरम ही खाएं। जिससे ठंड से बचाव होगा और तकलीफों में भी राहत मिलेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments