Breaking

सोमवार, 29 जनवरी 2024

माघ मेला संगम नगरी / 34 वाहिनी के जवानों ने अदम्य साहस दिखाते हुये डूबते व्यक्ति को बचाया

     माघ मेला प्रयागराज में श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों के सुरक्षित संगम स्नान सम्पन्न कराने हेतु जल पुलिस व ‘फ्लड’ कम्पनी के जवानों द्वारा निरन्तर स्थल/जल में भ्रमण करते हुये कड़ी निगरानी रखी जा रही है। मेला अपने चरम की ओर अग्रसर हो चुका है जवानों द्वारा निरंतर गस्त करते हुये श्रद्धालुओं को सावधानी पूर्वक स्नान हेतु प्रेरित किया जा रहा है। पुल नंबर 01 पर जो मेले का सबसे अधिक कटान क्षेत्र है जहा पर गंगा जी का बहाव अधिक है की तरफ अचनाक एक व्यक्ति आत्महत्या करने के आशय से पुल नंबर 01 से गंगा जी में कूद गया और डूबने लगा शोर और कोलाहल सुनकर ड्यूटी पर तैनात 34वी वाहिनी पीएसी वाराणसी के दलनायक  बृजेश कुमार व आरक्षी राजेंद्र कुमार यादव,मनीष कुमार के द्वारा तत्काल प्रतिक्रिया करते हुये अपनी जान को जोखिम में डालकर अदम्य साहस का परिचय देते डूबते हुये व्यक्ति को बचाया गया। 
       दलनायक द्वारा तत्काल मौके पर व्यक्ति को सम्यक प्राथमिक उपचार के लिए पुल नंबर 1पूर्वी चौकी प्रभारी रजनीश तिवारी को सुपुर्द किया गया। चौकी प्रभारी द्वारा तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए त्रिवेणी हॉस्पिटल मेला प्रयागराज में भर्ती कराया गया प्राथमिक उपचार के उपरान्त उक्त व्यक्ति से परिचय प्राप्त किया गया जिसने अपना नाम संजय यादव पुत्र दिलीप यादव उम्र 55 वर्ष  ग्राम सुंदरपुर जिला वाराणसी उत्तर प्रदेश होना बताया। मेला क्षेत्र में उपस्थित जनमानस के द्वारा जवानों के किये गये जीवनरक्षक व साहसिक कार्य की प्रशंसा की गयी। पुलिस उप महानिरीक्षक प्रभारी माघ मेला डा0 राजीव नारायण मिश्र IPS के द्वारा जवानों के किये गये सराहनीय कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments