लखनऊ। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानों को योगी सरकार ने बड़ी सौगात दी है।पेराई सत्र 2023-24 के लिए गन्ने दाम बढ़ा दिया है। गन्ने की अगैती प्रजातियों के लिए गत वर्ष के 350 रुपये प्रति कुंतल मूल्य को बढ़ाकर 370 रुपये प्रति कुंतल का मूल्य निर्धारित किया गया है।सामान्य प्रजाति के लिए गत वर्ष के 340 रुपये प्रति कुंतल के दाम को बढ़ाकर 360 रुपये प्रति कुंतल किया गया। एसएपी में 20 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ोतरी की गई है। वहीं अनुपयुक्त प्रजाति के लिए गन्ने का दाम गत वर्ष 335 रुपये प्रति कुंतल था, जिसे बढ़ाकर 355 रुपये प्रति कुंतल किया गया।बता दें कि पहले गन्ने का दाम अगैती प्रजाति के लिए 350 रुपये, सामान्य के लिए 340 रुपये और अस्वीकृत प्रजाति के लिए 335 रुपये प्रति क्विंटल थे। सभी श्रेणियों में 20-30 रुपये प्रति क्विंटल तक की बढ़ोतरी की गई है।योगी सरकार ने साल 2021 में गन्ने का दाम 25 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाया था।गत साल भी किसान संगठनों की मांग के बाद भी योगी सरकार ने दाम में वृद्धि नहीं की थी। गन्ना किसान गत साल से ही 50 रुपये प्रति क्विंटल गन्ने दाम बढ़ाने की मांग सरकार से कर रहे थे।
शनिवार, 20 जनवरी 2024
Home
/
प्रदेश
/
योगी सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले गन्ना किसानों को दी बड़ी सौगात, 20 रुपए प्रति क्विंटल गन्ने का दाम बढ़ाया
योगी सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले गन्ना किसानों को दी बड़ी सौगात, 20 रुपए प्रति क्विंटल गन्ने का दाम बढ़ाया

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
प्रदेश
Tags:
प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments