Breaking

मंगलवार, 23 जनवरी 2024

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की ओर से रामोत्सव पर 11 हज़ार दीप प्रज्ज्वलन और पुष्प वर्षा

प्रयागराज अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा आयोजित रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में आयोजित राम उत्सव को नए तरीके से बनाया गया जिसमें सेंड कलाकारों के द्वारा बनाये गए राम और राम मंदिर के अनूठे मनभावन  प्रारूप को 11 हज़ार दीपमालिकाओं से सजाया गया और 1 कुंतल पुष्प वर्षा की गई । 
भगवान श्री राम की सभी व्यापारियों द्वारा 51 दीप आरती की गई और भगवान रामलला को दिव्या भोग नैवेद्य अर्पण किया गया। इसी भोग का प्रसाद सभी आए हुए अतिथियों सहित आम जनता के लिए भंडारा खोल दिया गया। भंडारे के प्रसाद को शहर के हजारों लोगों ने प्राप्त किया । साथ ही महानगर अध्यक्ष और प्रख्यात गायिका स्वाति निरखी ने राम भजन गए जिस पर सभी भक्ति रस में डूब गए और घंटों तक नृत्य करते रहे ।महानगर अध्यक्ष नीरज जायसवाल और पार्षद पंकज जायसवाल ने सपत्नीआरती  किया। रमेश केसरवानी ने गणमान्य लोगों का स्वागत किया ।सैंड आर्टिस्ट अजय गुप्ता द्वारा बने रामलाला और राम मंदिर का यह अनूठा प्रारूप देखने के लिए पूरे नगर के भक्तों का तांता लगा रहा । 22 जनवरी के ऐतिहासिक दिन यह अनूठे दर्शन करने के लिए हजारों की संख्या में भक्त आए । कार्यक्रम में सभी गणमान्य लोगों की उपस्थिति हुई मंडल के सभी पदाधिकारी व्यापारी भाई बहनों ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी लिया। बृजेश चौरसिया ने आतिशबाजी की वहीं पदुम जयसवाल ने कार्यक्रम में हर्ष जताया ।कार्यक्रम में अनिल गुप्ता आशुतोष सिंह अभिषेक सक्सेना पवन श्रीवास्तव  कीर्ति जयसवाल निशि जयसवाल पुष्कर कनोजिया निशा सिंह पूनम द्विवेदी सिमरन चौधरी अनामिका श्रीवास्तव ,पूनम कुशवाहा रमेश केसरवानी ,उज्ज्वल सचदेवा   आदि सभी उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments