Breaking

बुधवार, 31 जनवरी 2024

परीक्षार्थी को तनाव मुक्त रहना है : डॉ0 रश्मि शुक्ला


 प्रयागराज। सामाजिक सेवा एवं शोध संस्थान ने स्वदेशी जागरण मंच शिविर में भजन संध्या का आयोजन किया इस कार्यक्रम में युवा वर्ग उपस्थित रहें। उन्होंने भजनो की प्रस्तुति दी। सामाजिक सेवा एवंम् शोध संस्थान की अध्यक्षा एवं स्वदेशी जागरण मंच से डॉ रश्मि शुक्ला ने कहा कि भजन के द्वारा ऊर्जा मिलती है तनाव से मुक्ति मिलती है। आजकल परीक्षा का समय है सभी विद्यार्थी को एक भजन अवश्य सुनना चाहिए। यह समय  परीक्षाओं का होता है। छात्र-छात्राएं परीक्षा को तनाव ना समझे।हम सब उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। माता-पिता से निवेदन है कि बच्चों को किसी भी प्रकार का दबाव न दें। घर में स्वस्थ वातावरण दें।प्रत्येक विद्यार्थी में अपनी एक अलग योग्यता और विशेषता होती है। युवाओं को स्वावलंबी भारत से जुड़ना चाहिए। स्वरोजगार से आप अपने जीवन को सफल बना सकते हैं। वर्तमान सरकार कि योजनाओं द्वारा लाभ प्राप्त कीजिए। विजेंद्रमणी ने कहा कि विद्यार्थी अभिभावक शिक्षक इन तीनों के संबंध आपस में बहुत मधुर होने चाहिए। माया ने कहा विद्यार्थी और शिक्षक का संबंध आदर और मित्रता पूर्ण होना चाहिए। इसी प्रकार के विचार सत्येंद्र
त्रिपाठी,विवेक,राघवेंद्र,अमरेंद्र,इत्यादि ने दिए। लक्ष्मीबहुगुणा,पूनम,रंजना,दीप्ति,उषा,उषा गुप्ता,नेहा,शगुन,वर्षा, साक्षी,मुनमुन डॉ रश्मि शुक्ला,लक्ष्मी बहुगुणा,माया इत्यादि।भजन प्रस्तुत किया।हारमोनियम पर संतोष ढोलक पर भारत ने संगत दी।सभी ने जय स्वदेशी जय-जय स्वदेशी।जब बाजार जाएंगें समान स्वदेशी लेंएंगें आदि अनेक जयकारा के साथ उद्घोष किया। अनेक नृत्य की प्रस्तुति हुई सभी ने जलपान ग्रहण किया और विद्यार्थियों को शुभकामनाएं आशीर्वाद दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments