Breaking

गुरुवार, 18 जनवरी 2024

एड0 राजेश श्रीवास्तव बने लखीमपुर नगर पालिका के अधिवक्ता, समाज में दौड़ी हर्ष की लहर

● पालिकाध्यक्ष डॉ0 इरा श्रीवास्तव ने दिया नियुक्ति पत्र

● नियुक्ति से मिलेगी लंबित मामलों के निस्तारण को गति

18 जनवरी 2024, दैनिक जनजागरण न्यूज, लखीमपुर। नगर पालिका परिषद लखीमपुर ने सिविल और दीवानी वादों की पैरवी के लिए लखीमपुर के प्रसिद्ध अधिवक्ता राजेश श्रीवास्तव को नियुक्त किया है। उनकी इस नियुक्ति पर हर्ष व्यक्त करते हुए नगर के समाजसेवियों ने शुभकामनाएं दी हैं।

नगर पालिका परिषद अध्यक्ष डॉ0 इरा श्रीवास्तव ने बोर्ड परिषद की बैठक के बाद नवनियुक्त पालिका अधिवक्ता श्री श्रीवास्तव को मनोनयन पत्र देते हुए लिखा कि बोर्ड बैठक दिनांक 23.09.2023 के प्रस्ताव संख्याः 12/1, 13 के क्रम में आपको नगर पालिका परिषद, लखीमपुर के सिविल एवं दीवानी वादों की पैरवी हेतु नियुक्त किया जाता है। अतः आप जनपद न्यायालय लखीमपुर खीरी में नगर पालिका परिषद, लखीमपुर के योजित / लम्बित सिविल एवं दीवानी वादों का निस्तारण पालिका हित में कराना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही पालिकाध्यक्ष ने उन्हें शुभकामनाएं भी दीं।

बताते चलें नवनियुक्त पालिका अधिवक्ता श्री श्रीवास्तव सामाजिक सरोकारों से भी जुड़े हैं और शहर की कई सामाजिक संस्थाओं, समूहों से जुड़कर सामाजिक उत्थान में अपना अहम योगदान दे रहे हैं। स्थानीय कपूरथला मोहल्ले के निवासी एड0 राजेश श्रीवास्तव, स्वर्गीय श्रधेय उमाशंकर श्रीवास्तव के पुत्र हैं। उनके इस मनोनयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए राजीव रत्न खरे, रमेश चंद्र वर्मा, शशिकांत श्रीवास्तव, डॉ0 ओ0पी0 श्रीवास्तव, प्रदीप सक्सेना 'मुकेश', विवेक श्रीवास्तव 'विककू', अनिल कुमार श्रीवास्तव सहित दर्जनों गणमान्य लोगों ने शुभकामनाएं दी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments