लखीमपुर खीरी 11 दिसंबर। अधिशासी अभियंता (विद्युत) शैलेंद्र कुमार ने समस्त सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित करते हुए बताया कि विद्युत वितरण खंड प्रथम लखीमपुर के तहत आरडीएसएस योजना के कार्यों के संपादन के लिए विभिन्न घोषित क्षेत्र में 12 से 14 दिसंबर तक सुबह 11 बजे से शाम 05 बजे तक शटडाउन प्रस्तावित है। जिसके कारण विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने बताया कि 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र गढ़ी रोड एवं नई बस्ती के अंतर्गत 12 दिसंबर को निर्मल नगर (अंदर) व महाराज नगर (बगिया के पास), 13 दिसंबर को बेरी के पास आवास विकास, दुर्गापुरवा, सरदार नगर सैधरी और 14 दिसंबर को कांति विसेन बाग से सब्जी मंडी तक, सरदारनगर सैधरी, वीमार्ट के पास सुबह 11 बजे से शाम 05 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments