प्रयागराज में गंगा और उसकी सहायक नदियों की अविरलता, निर्मलता एवं संरक्षण हेतु पृथक-पृथक जनपदों से गंगा व सहायक नदियों के लिए उत्कृष्ट कार्य कर रही महिलाओं को राज्य सरकार द्वारा 'गंगा सम्मान' से राजधानी लखनऊ में सम्मानित किया गया l माननीय मंत्री स्वतंत्र देव सिंह द्वारा यह सम्मान प्रदान किया गया। प्रयागराज जनपद से गंगा स्वच्छता , संरक्षण एवं अन्य सामाजिक कार्यों में अपना अमूल्य योगदान देने के लिए एषा सिंह को 'ग॑गा सम्मान' प्रदान किया गया। जिला गंगा समिति वन विभाग में जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे पद पर है l कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि प्रमुख सचिव नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग श्री अनुराग श्रीवास्तव एवम परियोजन निदेशक डॉक्टर बलकार सिंह मौजूद रहे lगंगा सम्मान के मौके पर जलशक्ति मंत्री ने कहा नदियों का संरक्षण रखना हम लोग का कर्तव्य है l राज्य सरकार ने निर्मल गंगा अविरल गंगा जन गंगा जैसे प्रमुख पहलुओं पर ध्यान करते हुए एक सराहनीय कार्य और मिशन संचालन किया है l गंगा स्वच्छता पर कार्य कर रही नारी शक्ति व मातृ शक्ति का अभिनंदन और सराहना करते है जिनके साथ अथक प्रयासों से पूर्ण समर्पण से गंगा स्वच्छता में व्यापक परिवर्तन आया हैl पिछली कई वर्षो से निरंतर सामाजिक कार्य में अपना योगदान देने वाली एषा सिंह ने नमामि गंगे परियोजना के अंर्तगत विभिन्न जन जागरूकता कार्यक्रम कराए जिसमें मुख्य रूप से गंगा किनारे गांवों के युवाओं को गंगा स्वच्छता एवं संरक्षण हेतु चौपल, प्रभात फेरी, नुक्कड़ नाटक, विभिन्न स्कूलों में प्रतियोगिताएं, कार्यशालाएं, गंगा आरती ,श्रमदान आदि रहे। जिला गंगा समिति के पर्यावरण संबंधित महत्वपूर्ण कार्यक्रम को आयोजित कर लोगों को गंगा स्वच्छता में सक्रिय योगदान करने हेतु प्रेरित करने का सरहनीय प्रयास किया है ।
शनिवार, 9 दिसंबर 2023
जल शक्ति मंत्री द्वारा 'गंगा सम्मान' से सम्मानित हुई एषा सिंह

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments