Breaking

गुरुवार, 7 दिसंबर 2023

खीरी बीएसए ने परिषदीय विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण, कई निलंबित और कई के वेतन रुके

       लखीमपुर खीरी, दिनांक 6 दिसंबर 2023 जिले में बेसिक शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने टैबलेट का विद्यालय कार्यों में उपयोग एवं समस्त पंजिकाओं का डिजिटाइजेशन, बच्चों की उपस्थिति वृद्धि, एमडीएम की गुणवत्ता, विद्यालयों में कायाकल्प आदि विभागीय योजनाओं को सुचारू रूप से संचालन की परख हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री प्रवीण कुमार तिवारी ने विकास क्षेत्र कुंभी का दिनांक 05 दिसंबर 2023  औचक सघन निरीक्षण किया। कुंभी विकास क्षेत्र के ख़राब विद्यालयों की दशा देखकर उन्होंने कड़ाई से स्टाफ और खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया।

 *दो शिक्षक किए गए निलंबित*
विकास क्षेत्र कुंभी के प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदपुर की सहायक अध्यापिका तपस्या विद्यालय में अनिधकृत रूप से अनुपस्थित रहने, विद्यालय का भौतिक परिवेश एवं शैक्षिक स्तर निम्न कोटि का पाये जाने, विद्यालय में शिक्षण कार्य में रुचि न लेने, बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने एवं अपने पदीन दायित्वों का निर्वहन न करने तथा विभागीय आदेशों व निर्देशों की अवहेलना एवं लापरवाही आदि करने का  दोषी पाए जाने के कारण तपस्या के विरुद्ध बीएसए श्री प्रवीण कुमार तिवारी ने अनुशासनात्मक कार्यवाही संस्तुति करते हुए तपस्या को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबित शिक्षिका तपस्या कुंभी विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय देउवापुर में अपनी उपस्थिति देंगी।

 कुंभी विकास क्षेत्र के ही प्राथमिक विद्यालय हजरतपुर के इंचार्ज प्रधानाध्यापक अंबरीष त्रिपाठी द्वारा शासन द्वारा उपलब्ध कराए गए टैबलेट का उपयोग विद्यालय कार्यों में न करने, शिक्षक डायरी उपलब्ध न कराने, मध्यान्ह भोजन के अंतर्गत पकाया जा रहे भोजन में गुणवत्तापूर्ण सामग्री का प्रयोग ना किए जाने, विद्यालय का भौतिक परिवेश एवं शैक्षिक स्तर बहुत निम्न कोटि का पाए जाने, विद्यालय में शिक्षण कार्य में रुचि न लेने, बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने एवं अपने पदीन दायित्वों का निर्वहन न करने तथा विभागीय आदेशों निर्देशों की अवहेलना व लापरवाही आदि करने के दोषी पाए जाने के कारण बीएसए ने अंबरीष त्रिपाठी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है निलंबित शिक्षक अंबरीष त्रिपाठी कुंभी विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बड़ी गजियापुर में अपनी उपस्थिति देंगे।

*इन शिक्षकों का रोका गया वेतन*

कुंभी विकास क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय बस्तौली के प्रधानाध्यापक सुरेंद्र पाल सिंह एवं सहायक अध्यापक दीपक सागर के विद्यालय में एमडीएम गुणवत्तापूर्ण ना होने विद्यालय का भौतिक एवं शैक्षिक स्तर संतोषजनक न पाए जाने, शिक्षक डायरी का उपयोग न करने, विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति वृद्धि हेतु प्रयास न करने के कारण इनका वेतन अग्रिम आदेशों तक रोक दिया है।
कुंभी विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय हजरतपुर के सहायक अध्यापक सत्येंद्र कुमार एवं स. अ. एकता राजपूत को विद्यालय के भौतिक एवं शैक्षिक स्तर संतोषजनक न पाए जाने और शिक्षक डायरी प्रस्तुत न करने के कारण इनका वेतन रोक दिया है। इसी विद्यालय की शिक्षामित्र  दुर्गावती के हस्ताक्षर उपस्थिति पंजिका पर पाए गए परंतु निरीक्षण के समय अनुपस्थित मिली इस कारण इन पर बीएसए ने अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए अगले आदेशों तक वेतन अवरुद्ध किया है।
कुंभी विकास क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय हजरतपुर के सहायक अध्यापक श्रीकृष्ण द्वारा शिक्षक डायरी उपलब्ध न कराई गई, विद्यालय का भौतिक एवं शैक्षिक स्तर संतोषजनक नहीं पाया गया। अपने पदीन दायित्वों का निर्वहन न करने के आरोप में प्रधानाध्यापक अरुण कुमार और सहायक अध्यापक श्रीकृष्ण का तीन दिवस का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोक दिया है।
कुंभी विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय झाले के इंचार्ज प्रधानाध्यापक संतोष कुमार वैश्य द्वारा निरीक्षण के दौरान टैबलेट का उपयोग न करने, शिक्षक डायरी उपयोग न करने, विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति वृद्धि हेतु कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है, विद्यालय में फल एवं दूध का वितरण नहीं किया जा रहा है, शिक्षक डायरी अपूर्ण पाई गई, एमडीएम में गुणवत्ता नहीं मिली, आदि आरोपी के करण इंचार्ज प्रधानाध्यापक संतोष कुमार वैश्य का वेतन बीएसए ने अग्रिम आदेशों तक अवरुद्ध किया गया है।
कुंभी विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बढ़ेया खेड़ा गुरुद्वारा की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका गीता वर्मा द्वारा टैबलेट का उपयोग विद्यालय कार्यों में न करने, फल एवं दूध का वितरण न किए जाने, शिक्षक डायरी पूर्ण पाए जाने एवं विद्यालय का भौतिक एवं शैक्षिक स्थान निम्न कोटि का पाए जाने के आरोप में बीएसए श्री प्रवीण कुमार तिवारी ने गीता वर्मा का वेतन अग्रिम आदेशों तक अवरुद्ध कर दिया है ।
बीएसए ने प्रधानाध्यापक/ इंचार्ज प्रधानाध्यापक सहित समस्त स्टाफ को निर्देशित किया है कि टैबलेट का उपयोग विद्यालय कार्यों में करें, पंजिकाओं का डिजिटाइजेशन जल्द से जल्द पूरा करें।  विद्यालय के भौतिक एवं शैक्षिक परिवेश को गुणवत्ता पूर्ण करें। खंड शिक्षा अधिकारियों को लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैँ।

*सीएम डैशबोर्ड के अंतर्गत ऑनलाइन पोर्टल पर न्यून निरीक्षण के कारण खंड शिक्षा अधिकारियों के का वेतन रोके गए*
सीएम डैशबोर्ड के अंतर्गत ऑनलाइन पोर्टल पर जनपद खीरी के समस्त परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं संविलियन विद्यालयों में एमडीएम एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति के दृष्टिगत नवंबर माह में ब्लॉक टास्क फोर्स और बीईओ द्वारा किए जा रहे निरीक्षण की समीक्षा की गई जिसमें कई विकास क्षेत्र के अधिकारियों द्वारा शत प्रतिशत निरीक्षण न कराए जाने के कारण जनपद की रैंकिंग प्रभावित हुई है। इस कारण बीएसए श्री प्रवीण कुमार तिवारी ने फूलबेहड़ विकास क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी भगवान राव,पलिया के बृजराज सिंह, रमियाबेहड़ के हृदय शंकर लाल श्रीवास्तव, पसगवां के जी पी गौतम, लखीमपुर व नकहा के सुभाष चंद्र मोहम्मदी व बाँकेगंज के राकेश कुमार का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोक दिया है। साथ ही बीएसए ने निर्देशित किया है कि प्रत्येक खंड शिक्षा अधिकारी विकास क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों को दिए गए लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत प्रतिमाह निरीक्षण करना सुनिश्चित करें तथा विद्यालय के प्रधानाध्यापक को अपने स्तर से निर्देशित करें कि वह बच्चों के अभिभावकों से समन्वय स्थापित कर प्रतिदिन शत प्रतिशत बच्चों को विद्यालय में अवश्य आने हेतु प्रेरित करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments