Breaking

गुरुवार, 14 दिसंबर 2023

सांसद साहू से लिंक, छत्तीसगढ़ में भी आयकर विभाग की रेड

रायपुर। आयकर विभाग की एक टीम दुर्ग, राजनांदगांव क्षेत्र में सक्रिय है। करीब सौ अधिकारी कर्मचारियों की टीम सुबह आठ बजे रवाना की गई। टीम के दुर्ग-राजनांदगांव के बीच किसी ठिकाने पर जाने की सूचना है। इस छापेमारी की आधिकारिक पुष्टि फ़िलहाल आयकर विभाग के अफसरों ने नहीं की है। कांग्रेस सरकार शराब घोटाले में भी घिरी हुई थी। इस मामले में रायपुर मेयर के भाई जेल की सजा काट रहे है। फ़िलहाल शराब घोटाले की जांच ED कर रही है।बता दें कि कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी में भर-भरकर नोटों की गड्डियां मिली हैं. कुल मिलाकर 351 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की है. छापेमारी के दौरान आयकर विभाग को नोटों से भरी 10 अलमारियां मिली थीं. इतना कैश देखने के बाद 200 अधिकारियों की एक और टीम को बुलाया गया. इन नोटों को गिनने के लिए आयकर विभाग और बैंकों के 80 लोगों की 9 टीमें लगी हुई थीं. नोटों को गिनने में पांच दिन का वक्त लगा. आयकर विभाग ने ये छापेमारी 6 दिसंबर को शुरू की थी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments