लखीमपुर खीरी 26 दिसंबर। मंगलवार को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक की। बैठक का संचालन अग्रणी जिला प्रबंधक अजय कुमार पांडेय ने किया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम ने कहा कि बैंकर्स पूर्ण मनोयोग से अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन करें। निर्देश दिए कि बैंकर्स द्वारा केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं के तहत हितग्राहियों को अधिक से अधिक लाभ दिलाए जाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता से काम करें। विभागों द्वारा बैंकों को प्रेषित किए प्रकरणों की विस्तार से बैंकवार समीक्षा की तथा प्रगति की जानकारी ली। निर्देश दिए कि एक सप्ताह का विशेष अभियान चलाकर विभिन्न योजनाओं की बैंकों में लंबित फाइलों का यथा शीघ्र निस्तारण करें।
डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने विभागवार बैंकों को प्रेषित प्रकरणों की वस्तुस्थिति जानी एवं संबंधित को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने वित्तीय वर्ष 2023-24 सभी लक्ष्यों की विभागवार समीक्षा कर लक्ष्य पूर्ति किए जाने के निर्देश दिए। सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने स्वरोजगार योजनाओं के तहत विभिन्न बैंकों को ऋण हेतु भेजी पत्रावलियों में स्वीकृत एवं अंतरण में अनावश्यक विलंब की बात कही। जिस पर डीएम ने कहा कि शासन की महत्वाकांक्षी स्वरोजगार योजनाओं में अनावश्यक विलंब किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
डीएम ने पीएम स्वनिधि योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम रोजगार सृजन कार्यक्रम, खादी एवं ग्रामोद्योग, जिला उद्योग केंद्र की ऋण योजनाओं की प्रगति, डेयरी, पशुपालन, मत्स्य पालन योजना की प्रगति, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना, पीएम जन धन योजना, डिजिटल आधारित भुगतान अर्थव्यवस्था, बैंकों द्वारा आंकड़ों का प्रेषण, शिकायतों का निस्तारण एवं फसल बीमा योजना पर चर्चा की।
सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि ऋण पत्रावलियों को शीघ्रता के साथ और अधिक आक्रामक तरीके से स्वीकृति दे, जिससे योजनाओं के क्रियान्वयन को गति मिलने के साथ-साथ जिले की रैंकिंग और बेहतर हो सके।बैठक में मुख्य रूप से आरबीआई के लीड बैंक ऑफिसर दिशांत, नाबार्ड के डीडीएम प्रसून सोनार, डीसी एनआरएलएम राजेंद्र श्रीवास, डीडी कृषि अरविंद मोहन मिश्रा, जिला कृषि अधिकारी अरविंद चौधरी उपायुक्त उद्योग संजय सिंह सहित विभिन्न बैंकों के जिला समन्वयक मौजूद रहे।
बैठक के दौरान डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने सीडीओ अनिल कुमार सिंह के साथ राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक की वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए संभाव्यतायुक्त ऋण योजना की पुस्तिका का विमोचन किया। इस दौरान अग्रणी जिला प्रबंधक अजय कुमार पांडे आरबीआई के लीड बैंक ऑफिसर दिशांत, नाबार्ड के डीडीएम प्रसून सोनार मौजूद रहे।
*पीएम स्वनिधि योजना के क्रियान्वयन में तेजी दिखाएं बैंकर्स : डीएम*
डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इसके क्रियान्वयन में बैंकर्स की महती भूमिका है। उन्होंने कहा कि बैंकों में लंबित पीएम स्वनिधि योजना के आवेदनों का समयबद्ध तरीके से निस्तारण करते हुए लाभार्थियों को लाभान्वित करें। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने पियो डूडा को निर्देश दिए कि वह प्रतिदिन रिव्यू करें और उन्हें अवगत कराए की किन बैंकों द्वारा योजना के क्रियान्वयन में रुचि नहीं ली जा रही है। वह संबंधित बैंक का उत्तरदायित्व भी निश्चित करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments