मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश में सोमवार को कैबिनेट का विस्तार किया जाएगा। यह जानकारी खुद सीएम मोहन यादव ने रविवार रात को दी।सीएम मोहन यादव ने बताया कि सोमवार को दोपहर साढ़े 3 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा। सीएम ने कहा- पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में हम ‘डबल इंजन’ सरकार के हिस्से के रूप में मध्य प्रदेश के विकास की शपथ लेंगे। सनद रहे मोहन यादव ने दो दिनों तक दिल्ली में ही डेरा डाले रखा और बीजेपी के तमाम नेताओं से मुलाकात की।माना जा रहा है कि इसी दौरान पार्टी आलाकमान की ओर से कैबिनेट के चेहरों पर भी मुहर लगी। वहीं सूत्रों के हवाले से कुछ रिपोर्टों में यह भी कहा गया है कि जिनको मंत्री बनाया जाएगा उनके नाम तय हो गए हैं। भाजपा नेतृत्व कैबिनेट में नए चेहरों को मौका देकर चौंका सकता है। हालांकि माना जा रहा है कि मोहन यादव की कैबिनेट में नए और पुराने चेहरों के बीच तालमेल नजर आएगा।कैबिनेट अनुभवी और नए नेताओं से सजी होगी। कैबिनेट में कम से कम 15-18 मंत्री शामिल होंगे। फिलहाल कैबिनेट में (मुख्यमंत्री मोहन यादव और दो डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा) तीन सदस्य ही हैं। सीएम मोहन यादव ने 13 दिसंबर को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। मुख्यमंत्री और उनके दोनों डिप्टी ने 22 दिसंबर को राष्ट्रीय राजधानी में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की थी। इस दौरान विकास योजनाओं पर चर्चा भी हुई थी।
सोमवार, 25 दिसंबर 2023
प्रधानमंत्री से मिले मुख्यमंत्री मोहन यादव, शपथग्रहण में शामिल होने का दिया न्यौता

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
प्रदेश
Tags:
प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments