Breaking

मंगलवार, 26 दिसंबर 2023

सरकार पर साधा निशाना, बोले- वोट के लिए जाति-धर्म और भगवान को भी नहीं छोड़ती भाजपा -राकेश टिकैत

चित्रकूट: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत सोमवार को धर्मनगरी पहुंचे, जहां पटेल चैक पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद कृषि विभाग के सभागार में पत्रकारो से वार्ता की।
राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश सिंह टिकैत ने भाजपा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि सरकारों को कॉरपेट कंपनिया चला रही हैं। सरकार देश में यूरोपियन और यूएसए कल्चर लाना चाहती हैं। सरकार बेलगाम हो रही है।बुंदेलखंड के विकास के लिए बुंदेलखंड को राज्य बनाना जरूरी। उप राष्ट्रपति पर मिमिक्री करने पर जाट समाज के नाराज होने के मामले में बोले कि जाट समाज नही है नाराज। मिमिक्री जाति के आधार पर नहीं होती।सरकार उस जाति में वोट तलाशने के लिए एक जाति को टारगेट कर रही। संविधान में सभी जाति की मिमिक्री कर सकते हैं तो जाट समाज की भी कर ली होगी। सरकार वोट के लिए न जाति छोड़ती है,न राष्ट्रपति, न धार्मिक मुद्दों को और ही न भगवान श्रीराम को।बताया कि भाजपा सरकार कर्ज मुक्त किसान और नशा मुक्त भगवान श्रीराम की योजना ही चला दो। किसानों को जागना होगा उद्दोगपतियों की नजर किसान की जमीन पर है। देश मे काले कानून लागू हो जाते तो आज मण्डियां खत्म हो जाती देश के किसानों को गरीब करने की मंशा है देश के राजा की। साप्ताहिक बाजार कारपोरेट घरानों का बढ़ावा दिया जा रहा है छोटे छोटे व्यपारी खत्म हो जाएंगे। बड़े मुश्किलों में रजवाड़ा से जमीने आजाद हुई फिर से वही प्रथा लागू करने का प्रयास अब कम्पनियों द्वारा की जा रही हैं जिसको किसान बर्दाश्त नही करेगा एम एस पी गारंटी कानून सरकार की वादा खिलाफी रही एन जी टी कानून, पराली कानून सहित तमाम कानून किसानों पर थोपे गए जिसको किसान बर्दास्त नहीं करेगा।इस मौके पर जिलाध्यक्ष राम सिंह राही, अरुण कुमार पाण्डेय, तहसील अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह, उदयनारायण सिंह, शिवदयाल सिंह बघेल, जिला मीडिया प्रभारी देवेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments