दिल्ली। मेट्रो में रोजाना लाखों की संख्या में लोग सफर करते हैं. यात्रा के लिहाज से दिल्ली मेट्रो काफी किफायती और सुरक्षित माना जाता है लेकिन गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली घटना हुई. दिल्ली मेट्रो में हुई गड़बड़ी की कीमत महिला को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी.इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन पर एक महिला की साड़ी ट्रेन के दरवाजों के बीच फंस गई. दरवाजों के सेंसर ने काम करना बंद कर दिया और मेट्रो महिला को घसीटते हुए दूर लेकर निकल गई.इस हादसे में महिला बुरी तरह घायल हो गई. दुर्घटना के तुरंत बाद उसे सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी डॉक्टर उसे बचा नहीं सके. मृतका की पहचान रीना के तौर पर की गई है जो नांगलोई की रहने वाली थी. रीना की उम्र 35 साल बताई जा रही है.मेट्रो रेलवे सुरक्षा आयुक्त की निगरानी में एक कमेटी का गठन किया गया जो मामले की जांच करेगी. मामला 14 दिसंबर का है, जब प्लेटफॉर्म के घिसटती महिला को देखकर बाकी यात्री चिल्लाते रहे, लेकिन मेट्रो आगे चलती रही.मामले की चल रही है जांच कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेल सेफ्टी की ओर मामले की जांच की जा रही है. डीएमआरसी सीसीटीवी फुटेज की मदद से साक्ष्यों को इकट्ठा कर रहा है. बताया जा रहा है कि दरवाजों के बीच लगे सेंसर के काम न करने की वजह से यह हादसा हुआ. इंद्रलोक से मोहन नगर के लिए जा रही रीना हाथ में बोतल और जैकेट लिए हुए थी. महिला के साथ उसका बेटा भी मौजूद था. बताया जा रहा है कि ट्रेन कई मीटर तक रीना को घसीटते हुए लेकर चली गई. इस दौरान रीना को काफी चोट आई. बदहाल महिला को जब अस्पताल में ले जाया गया तो वह काफी जख्मी थी. मौत से लड़ते हुए सफदरजंग अस्पताल के आईसीयू में रीना ने अंतिम सांस ली.
रविवार, 17 दिसंबर 2023
दिल्ली / साड़ी फंसने से महिला की हुई दर्दनाक मौत
Tags
# राष्ट्रीय
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
राष्ट्रीय
Tags:
राष्ट्रीय
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments